साँसों की माला पे भजन लिरिक्स-चित्र विचित्र जी महाराज Sanso Ki Mala Pe Bhajan Lyrics
आ पिया इन नैनन में,
आ पिया इन नैनन में जो पलक ढांप तोहे लूँ
ना मैं देखूँ गैर को ना तोहे देखन दूँ,
अब किस्मत के हाथ है, प्यारे इस बंधन की लाज,
मैंने तो मन रख दिया,
साँवरिया के पास,
सांसो की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम,
अपने मन की मैं जानु और पी के मन की राम,
दीन धरम सब छोड़ के मैं तो पी की धुन में खोई ,
जित जाऊं गुण पी के गाऊं नाहि दूजा काम,
प्रेम पियाला जबसे पिया है जी का है ये हाल,
चिंगारों पे नींद आ जाए कांटो पे आराम,
प्रीतम तुमरे ही सब है अब अपना राज सुहाग,
तुम नाही तो कछु नाही तुम मिले जागे भाग,
आ पिया इन नैनन में जो पलक ढांप तोहे लूँ,
ना मैं देखूँ गैर को ना तोहे देखन दूँ,
ढांप लिया पलकों में तुझको बंद कर लिए नैन,
तू मुझको मैं तुझको देखूं गैरों का क्या काम,
जीवन का सिंगार है प्रीतम मांग का है सिन्दूर,
प्रीतम की नज़रों से गिरके जीना है किस काम,
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी बन गया एक ही रूप,
प्रेम की माला जपते जपते आप बनी मैं श्याम,
प्रीतम का कछु दोष नहीं है वो तो है निर्दोष,
अपने आप से बातें करके हो गयी मैं बदनाम,
वो चातर है कामिनी वो है सुन्दर नार,
जिस पगली ने कर लिया साजन का मन राम,
नील गगन से भी परे सैंयाजी का गांव,
दर्शन जल की कामना पथ रखियो हे राम,
अब किस्मत के हाथ है इस बंधन की लाज,
मैंने तो मन लिख दिया साँवरिया के नाम,
जब से राधा श्याम के नैन हुए हैं चार,
श्याम बने हैं राधिका राधा बन गयी श्याम,
हाथ छुड़ावत जात हो निर्बल जानके मोहे,
हिरदय में से जाओ तब मैं जानु तोहे,
काजल डालूँ हो जाए किरकिरी ना रहे बह जाए,
जिन नैनन में पि बसे वहाँ दूजा कौन समाए,
सांसो की माला पे सिमरूं मैं पि का नाम,
प्रेम के पथ पे चलते चलते हो गयी मैं बदनाम,
सांसो की माला पे सिमरूं मैं पि का नाम,
अपने मन की मैं जानु और पि के मन की राम,
आ पिया इन नैनन में जो पलक ढांप तोहे लूँ
ना मैं देखूँ गैर को ना तोहे देखन दूँ,
अब किस्मत के हाथ है, प्यारे इस बंधन की लाज,
मैंने तो मन रख दिया,
साँवरिया के पास,
सांसो की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम,
अपने मन की मैं जानु और पी के मन की राम,
दीन धरम सब छोड़ के मैं तो पी की धुन में खोई ,
जित जाऊं गुण पी के गाऊं नाहि दूजा काम,
प्रेम पियाला जबसे पिया है जी का है ये हाल,
चिंगारों पे नींद आ जाए कांटो पे आराम,
प्रीतम तुमरे ही सब है अब अपना राज सुहाग,
तुम नाही तो कछु नाही तुम मिले जागे भाग,
आ पिया इन नैनन में जो पलक ढांप तोहे लूँ,
ना मैं देखूँ गैर को ना तोहे देखन दूँ,
ढांप लिया पलकों में तुझको बंद कर लिए नैन,
तू मुझको मैं तुझको देखूं गैरों का क्या काम,
जीवन का सिंगार है प्रीतम मांग का है सिन्दूर,
प्रीतम की नज़रों से गिरके जीना है किस काम,
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी बन गया एक ही रूप,
प्रेम की माला जपते जपते आप बनी मैं श्याम,
प्रीतम का कछु दोष नहीं है वो तो है निर्दोष,
अपने आप से बातें करके हो गयी मैं बदनाम,
वो चातर है कामिनी वो है सुन्दर नार,
जिस पगली ने कर लिया साजन का मन राम,
नील गगन से भी परे सैंयाजी का गांव,
दर्शन जल की कामना पथ रखियो हे राम,
अब किस्मत के हाथ है इस बंधन की लाज,
मैंने तो मन लिख दिया साँवरिया के नाम,
जब से राधा श्याम के नैन हुए हैं चार,
श्याम बने हैं राधिका राधा बन गयी श्याम,
हाथ छुड़ावत जात हो निर्बल जानके मोहे,
हिरदय में से जाओ तब मैं जानु तोहे,
काजल डालूँ हो जाए किरकिरी ना रहे बह जाए,
जिन नैनन में पि बसे वहाँ दूजा कौन समाए,
सांसो की माला पे सिमरूं मैं पि का नाम,
प्रेम के पथ पे चलते चलते हो गयी मैं बदनाम,
सांसो की माला पे सिमरूं मैं पि का नाम,
अपने मन की मैं जानु और पि के मन की राम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कान्हा तेरा जादू लिरिक्स Kanha Tera Jadu Lyrics
- उठ म्हारा कानुड़ा दनडो उगायो लिरिक्स Uth Mhara Kanuda Bhajan Lyrics
- कन्हैया प्यारे आ जइयो बरसानो मेरो गाम लिरिक्स Kanhaiya Pyare Aa Jaiyo Bhajan Lyrics
- मुझपे जब भी मुसीबत आई लिरिक्स Mujhpe Jab Bhi Musibat Aai Bhajan Lyrics
- मेरा रखना सुखी परिवार सांवरे लिरिक्स Mera Rakhna Sukhi Parivar Sanvre Lyrics
- ना कर इतना सितम मोहन लिरिक्स Na Kar Itana Sitam Mohan Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |