साँवरे तू मेरा वो है भजन
जिसे कहते हैं चाँद की चकोरी,
जिसे कहते हैं प्रीतम की कोरी,
राधिके तू मेरी वो है, राधिके तू मेरी वो है,
जिसे कहते हैं नैनों का तारा,
जो होता है प्राणों से प्यारा,
साँवरे तू मेरा वो है, साँवरे तू मेरा वो है,
दासी हूँ मैं, तेरी दासी हूँ मैं,
कई जन्मों से दर्शन की प्यासी हूँ मैं,
बिन तेरे नहीं है गुजारा,
जो होता है प्राणों से प्यारा,
साँवरे तू मेरा वो है, साँवरे तू मेरा वो है,
प्यारी है तूँ, बड़ी प्यारी है तूँ,
मेरे हृदय के उपवन की क्यारी है तूँ,
हम दोनों की जमती है जोड़ी,
जिसे कहते हैं प्रीतम की कोरी,
राधिके तू मेरी वो है, राधिके तू मेरी वो है,
साथी है तू, मेरा साथी है तूँ,
तेरा दीपक हूँ मैं मेरी बाति है तूँ,
साथी है तू, मेरा साथी है तूँ,
तेरा दीपक हूँ मैं मेरी बाति है तूँ,
साथ छोड़ूँ ना हरगिज तुम्हारा,
जो होता है प्राणों से प्यारा,
साँवरे तू मेरा वो है, साँवरे तू मेरा वो है,
धड़कन है तूँ, मेरी धड़कन है तूँ,
मेरी पूजा भजन और वंदन है तूँ,
धड़कन है तूँ, मेरी धड़कन है तूँ,
मेरी पूजा भजन और वंदन है तूँ,
लिखे रचना भी अनाड़ी (लेखक ) कोरी,
जिसे कहते हैं प्रीतम की कोरी,
राधिके तू मेरी वो है, राधिके तू मेरी वो है,
जिसे कहते हैं चाँद की चकोरी,
जिसे कहते हैं प्रीतम की कोरी,
राधिके तू मेरी वो है, राधिके तू मेरी वो है,
जिसे कहते हैं नैनों का तारा,
जो होता है प्राणों से प्यारा,
साँवरे तू मेरा वो है, साँवरे तू मेरा वो है,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Ram Kumar Lakkha Bhajan Lyrics in Hindi