साँवरे तू मेरा वो है भजन लिरिक्स Sanvare Tu Mera Vo Hai Bhajan Lyrics
जिसे कहते हैं चाँद की चकोरी,
जिसे कहते हैं प्रीतम की कोरी,
राधिके तू मेरी वो है, राधिके तू मेरी वो है,
जिसे कहते हैं नैनों का तारा,
जो होता है प्राणों से प्यारा,
साँवरे तू मेरा वो है, साँवरे तू मेरा वो है,
दासी हूँ मैं, तेरी दासी हूँ मैं,
कई जन्मों से दर्शन की प्यासी हूँ मैं,
बिन तेरे नहीं है गुजारा,
जो होता है प्राणों से प्यारा,
साँवरे तू मेरा वो है, साँवरे तू मेरा वो है,
प्यारी है तूँ, बड़ी प्यारी है तूँ,
मेरे हृदय के उपवन की क्यारी है तूँ,
हम दोनों की जमती है जोड़ी,
जिसे कहते हैं प्रीतम की कोरी,
राधिके तू मेरी वो है, राधिके तू मेरी वो है,
साथी है तू, मेरा साथी है तूँ,
तेरा दीपक हूँ मैं मेरी बाति है तूँ,
साथी है तू, मेरा साथी है तूँ,
तेरा दीपक हूँ मैं मेरी बाति है तूँ,
साथ छोड़ूँ ना हरगिज तुम्हारा,
जो होता है प्राणों से प्यारा,
साँवरे तू मेरा वो है, साँवरे तू मेरा वो है,
धड़कन है तूँ, मेरी धड़कन है तूँ,
मेरी पूजा भजन और वंदन है तूँ,
धड़कन है तूँ, मेरी धड़कन है तूँ,
मेरी पूजा भजन और वंदन है तूँ,
लिखे रचना भी अनाड़ी (लेखक ) कोरी,
जिसे कहते हैं प्रीतम की कोरी,
राधिके तू मेरी वो है, राधिके तू मेरी वो है,
जिसे कहते हैं चाँद की चकोरी,
जिसे कहते हैं प्रीतम की कोरी,
राधिके तू मेरी वो है, राधिके तू मेरी वो है,
जिसे कहते हैं नैनों का तारा,
जो होता है प्राणों से प्यारा,
साँवरे तू मेरा वो है, साँवरे तू मेरा वो है,
जिसे कहते हैं प्रीतम की कोरी,
राधिके तू मेरी वो है, राधिके तू मेरी वो है,
जिसे कहते हैं नैनों का तारा,
जो होता है प्राणों से प्यारा,
साँवरे तू मेरा वो है, साँवरे तू मेरा वो है,
दासी हूँ मैं, तेरी दासी हूँ मैं,
कई जन्मों से दर्शन की प्यासी हूँ मैं,
बिन तेरे नहीं है गुजारा,
जो होता है प्राणों से प्यारा,
साँवरे तू मेरा वो है, साँवरे तू मेरा वो है,
प्यारी है तूँ, बड़ी प्यारी है तूँ,
मेरे हृदय के उपवन की क्यारी है तूँ,
हम दोनों की जमती है जोड़ी,
जिसे कहते हैं प्रीतम की कोरी,
राधिके तू मेरी वो है, राधिके तू मेरी वो है,
साथी है तू, मेरा साथी है तूँ,
तेरा दीपक हूँ मैं मेरी बाति है तूँ,
साथी है तू, मेरा साथी है तूँ,
तेरा दीपक हूँ मैं मेरी बाति है तूँ,
साथ छोड़ूँ ना हरगिज तुम्हारा,
जो होता है प्राणों से प्यारा,
साँवरे तू मेरा वो है, साँवरे तू मेरा वो है,
धड़कन है तूँ, मेरी धड़कन है तूँ,
मेरी पूजा भजन और वंदन है तूँ,
धड़कन है तूँ, मेरी धड़कन है तूँ,
मेरी पूजा भजन और वंदन है तूँ,
लिखे रचना भी अनाड़ी (लेखक ) कोरी,
जिसे कहते हैं प्रीतम की कोरी,
राधिके तू मेरी वो है, राधिके तू मेरी वो है,
जिसे कहते हैं चाँद की चकोरी,
जिसे कहते हैं प्रीतम की कोरी,
राधिके तू मेरी वो है, राधिके तू मेरी वो है,
जिसे कहते हैं नैनों का तारा,
जो होता है प्राणों से प्यारा,
साँवरे तू मेरा वो है, साँवरे तू मेरा वो है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मान जा बात तू म्हारी लिरिक्स Maan Ja Tu Baat Mhari Lyrics
- मैंने श्याम का किया जब ध्यान देखो रे देखो मोर लिरिक्स Maine Shyam Ka Kiya Jab Dhyan Lyrics
- बांटे सबको प्यार बालाजी लिरिक्स Bante Sabko Pyar Balaji Lyrics
- होता ना कंट्रोल अब तो जिया लिरिक्स Hota Na Kantrol Ab To Jiya Lyrics
- है छोटी सी एक आस मेरी लिरिक्स Hai Chhoti Si Ek Aas Meri Lyrics
- काली है खप्पर वाली मैया दुश्मनों का काल है भजन लिरिक्स Kali Khappr Wali Maiya Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |