मैंने श्याम का किया जब ध्यान देखो रे देखो मोर लिरिक्स Maine Shyam Ka Kiya Jab Dhyan Lyrics
सच्ची श्रद्धा भावना से,
बृज धाम को आना चाहिए,
श्याम के दर्शन हो जायेंगे,
राधे को मनाना चाहिए,
मैं श्याम पुजारी बन के,
बड़ी दूर से आया चल के,
कान्हाँ को मनाने आया,
अनमोल आभूषण लाया,
मुरली वाले का द्वारा मेरे मन को भा गया,
सब काम काज को छोड़ श्याम के दर पे आ गया,
मैंने श्याम का किया जब ध्यान,
देखो रे देखो मोर आ गया,
मैंने श्याम का किया जब ध्यान,
देखो रे देखो मोर आ गया,
वो बोला मोर मतवाला,
किस गाँव का रहने वाला,
बृज धाम मैं क्यों तू आया,
तुझे किसने यहां बुलाया
मैं जूनागढ़ से आया,
सोने का मुकुट भी लाया,
मेरे श्याम से मुझे मिलाओ,
संदेसा मेरा पहुँचाओ
जो कपट खोट से आते,
उसे श्याम नहीं अपनाते,
वो ही श्याम के दर्शन पाते,
जो राधा जी को मनाते,
श्याम से पहले राधा जी का
तू ध्यान कर,
जब दर्शन देंगे श्याम,
पहले मन को साफ़ कर,
मुझे मोर ने समझाई ये बात,
देखो रे देखो मोर आ गया,
मैंने श्याम का किया जब ध्यान,
देखो रे देखो मोर आ गया,
मुझे मोर ने जब समझाया,
तब ज्ञान मुझे है आया,
मेरे श्याम ना धन के भूखे,
वो दाता भक्त जनों के,
बड़े सच्चे हैं गिरधारी,
इन्हें पूजे दुनियाँ सारी,
नरसी के बने सहारे,
तूने भक्त सुदामा तारें,
मैंने बदले सभी इरादे,
मैं बोला राधे राधे,
सपने में श्याम फिर आये,
मुझे अपने गले लगाए,
राधा रानी की भक्ति से,
श्याम प्रशन्न हो जाते,
श्याम के दर्शन करने हैं तो,
बोलो राधे राधे,
मेरा बैरागी किया उद्धार,
देखो रे देखो मोर आ गया,
मैंने श्याम का किया जब ध्यान,
देखो रे देखो मोर आ गया,
बृज धाम को आना चाहिए,
श्याम के दर्शन हो जायेंगे,
राधे को मनाना चाहिए,
मैं श्याम पुजारी बन के,
बड़ी दूर से आया चल के,
कान्हाँ को मनाने आया,
अनमोल आभूषण लाया,
मुरली वाले का द्वारा मेरे मन को भा गया,
सब काम काज को छोड़ श्याम के दर पे आ गया,
मैंने श्याम का किया जब ध्यान,
देखो रे देखो मोर आ गया,
मैंने श्याम का किया जब ध्यान,
देखो रे देखो मोर आ गया,
वो बोला मोर मतवाला,
किस गाँव का रहने वाला,
बृज धाम मैं क्यों तू आया,
तुझे किसने यहां बुलाया
मैं जूनागढ़ से आया,
सोने का मुकुट भी लाया,
मेरे श्याम से मुझे मिलाओ,
संदेसा मेरा पहुँचाओ
जो कपट खोट से आते,
उसे श्याम नहीं अपनाते,
वो ही श्याम के दर्शन पाते,
जो राधा जी को मनाते,
श्याम से पहले राधा जी का
तू ध्यान कर,
जब दर्शन देंगे श्याम,
पहले मन को साफ़ कर,
मुझे मोर ने समझाई ये बात,
देखो रे देखो मोर आ गया,
मैंने श्याम का किया जब ध्यान,
देखो रे देखो मोर आ गया,
मुझे मोर ने जब समझाया,
तब ज्ञान मुझे है आया,
मेरे श्याम ना धन के भूखे,
वो दाता भक्त जनों के,
बड़े सच्चे हैं गिरधारी,
इन्हें पूजे दुनियाँ सारी,
नरसी के बने सहारे,
तूने भक्त सुदामा तारें,
मैंने बदले सभी इरादे,
मैं बोला राधे राधे,
सपने में श्याम फिर आये,
मुझे अपने गले लगाए,
राधा रानी की भक्ति से,
श्याम प्रशन्न हो जाते,
श्याम के दर्शन करने हैं तो,
बोलो राधे राधे,
मेरा बैरागी किया उद्धार,
देखो रे देखो मोर आ गया,
मैंने श्याम का किया जब ध्यान,
देखो रे देखो मोर आ गया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
श्याम का किया जब ध्यान मोर आ गया | Ramkumar Lakha | DJ Krishna Bhajan | Ambey Bhakti
Album - Main Shyam Pujari Banke
Song - Main Shyam Pujari Banke
Singer - Ram Kumar Lakkha
Music - Baljeet Singh Chahal
Lyrics - M.S Vairagi
Album - Main Shyam Pujari Banke
Song - Main Shyam Pujari Banke
Singer - Ram Kumar Lakkha
Music - Baljeet Singh Chahal
Lyrics - M.S Vairagi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं