सारा जमाना श्याम का दीवाना भजन

सारा जमाना श्याम का दीवाना भजन

 
सारा जमाना श्याम का दीवाना भजन लिरिक्स Sara Jamana Shyam Ka Diwana Lyrics

श्याम का दीवाना, मैं हूँ श्याम का दीवाना,
मैं हूँ श्याम का दीवाना,
सारा जमाना, ओ श्याम का दीवना
जीना हो सर उठाके, शरण में इनकी आना,
सारा ज़माना, ओ श्याम का दीवाना,

विश्वास दिल से करले, हर काम तेरा होगा,
खुद को तू कर समर्पित, फिर श्याम तेरा होगा,
छोड़ेगा कभी ना तेरा साथ,
तेरा साथ,
सारा ज़माना, ओ श्याम का दीवाना,
जिसे दुनिया ख्वाब समझे, वो हकीकत है यहाँ पे,
हर पत्थर की भी प्यारे, बड़ी कीमत हैं यहाँ पे,
यहाँ की निराली हार बात, हर एक बात,
हर एक बात,
सारा ज़माना, ओ श्याम का दीवाना,

जो दीवानें श्याम के हैं, उनका ना हाल पूछो,
क्या क्या मिला हैं उनको, ना ये सवाल पूछो,
"सोनू" (आदित्य मोदी 'सोनू' जी लेखक ) मुश्किल है जवाब,
देना जवाब,
सारा ज़माना, ओ श्याम का दीवाना,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post