तन्ने बुलेट पे ले चालू इस बार के खाटू मेले में
ईब के फागण छोड़ चौदरण दुनियाँ के झमेले ने,
तन्ने बुलेट पे ले चालू,
तन्ने बुलेट पे ले चालू, इस बार के खाटू मेले में,
तन्ने बुलेट पे ले चालू, इस बार के खाटू मेले में,
लाल फरारी घर पे छोड़ दे, बस थोड़ा सा मान ले,
बैठ जा मेरी बुलेट के पीछे, बात तू मेरी मान ले,
रींगस से पैदल चालांगे हम भक्त के रेले में,
तन्ने बुलेट पे ले चालू, इस बार के खाटू मेले में,
तन्ने बुलेट पे ले चालू, इस बार के खाटू मेले में,
जयपुर की तू ओढ़ चुनरी, हाथाँ में मेहँदी माँड ले,
मैं पहनूँ जयपुरिया साफा, हाथ में श्याम निशान ले,
श्याम प्रेमिया संग नाचांगे, रहना नहीं अकेले में,
तन्ने बुलेट पे ले चालू, इस बार के खाटू मेले में,
तन्ने बुलेट पे ले चालू, इस बार के खाटू मेले में,
देसी घी का कूट चूरमा, श्याम ने भोग लगावांगे,
भगताँ की लाइन में लग के श्याम के दर्शन पावांगे,
जय श्री श्याम बुलावांगे, हम हर बाबा के चेले ने,
तन्ने बुलेट पे ले चालू, इस बार के खाटू मेले में,
तन्ने बुलेट पे ले चालू, इस बार के खाटू मेले में,
श्याम की मस्ती लूट चौदरण छोड़ दिखावेबाजी तू,
"रोमी" (गायक) के संग भजन सुणा के श्याम ने करले राजी तू,
श्याम की मस्ती बड़ी है सस्ती, बिकती न पैसे धेले में,
तन्ने बुलेट पे ले चालू, इस बार के खाटू मेले में,
तन्ने बुलेट पे ले चालू, इस बार के खाटू मेले में,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं