हारे का तू है सहारा सांवरे हमने भी तुझको भजन

हारे का तू है सहारा सांवरे हमने भी तुझको भजन

हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे,
हारे का तू है सहारा साँवरे,
हमने भी तुझको पुकारा साँवरे,
नहीं और सहा जाए,
हम बोल कहाँ जाये,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।

हमे अपनी आँखों से दूर नहीं करना,
हम रो पड़ेंगे मज़बूर नहीं करना,
अपनों के सताए हैं,
तेरी शरण में आये हैं,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।

हम है कितने हारे, परछाई कह रही है,
आँखों से दिल की सच्चाई बह रही है,
ये नीर जो बहता है,
रो रो के कहता है,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।

कितने भी हमपे हँसे ये ज़माना,
संजू कन्हैयाँ से नाता है पुराना,
संतोष यही मन में तुम हो मेरे जीवन में,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।

हारे का तू है सहारा साँवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे,
हारे का तू है सहारा साँवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे,
नहीं और सहा जाए,
हम बोल कहाँ जाये,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Hare Ka Tu Sahara Sanware By Sanju Sharma
Haare Ka Tu Hai Sahaara Saanvare,
Hamane Bhi Tujhako Pukaara Saanvare,
Haare Ka Tu Hai Sahaara Saanvare,
Hamane Bhi Tujhako Pukaara Saanvare,
Nahin Aur Saha Jae,
Ham Bol Kahaan Jaaye,
Haare Ka Tu Hai Sahaara Saanvare,
Hamane Bhi Tujhako Pukaara Saanvare.

Hame Apani Aankhon Se Dur Nahin Karana,
Ham Ro Padenge Mazabur Nahin Karana,

Sci Bhajan Hare Ka Tu Sahara Sanware By Sanju Sharma

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post