उठा ल्यो थे निशान थे हाथाँ में भाई फागण नेड़े आ ग्यों भजन
बाबा श्याम जी के भजन हिंदी लिरिक्स
उठा ल्यो थे निशान थे हाथाँ में,
भाई फागण नेड़े आ ग्यों,
फागण आग्यो खाटू ज्यासां,
म्हारा श्याम का लाड लडास्या,
(फागुन आ गया है और हम खाटू श्याम जी को जाएंगे। The Fagun (Month midst March and April), has arrived and we will go to Khatu Shyam ji)
फागण आग्यो खाटू ज्यासां,
म्हारा श्याम का लाड लडास्या,
दिन कट ज्यासी बाताँ में,
भाई फागण नेड़े आ ग्यों,
उठा ल्यो थे निशान थे हाथाँ में,
भाई फागण नेड़े आ ग्यों,
(बाबा श्याम का निशाँन (ध्वजा) अपने हाथों में उठा लो क्योंकि फाल्गुन का महीना नजदीक आ गया है Raise the flag of Baba Shyam in your hands as the month of Falgun has come to a close.)
लगास्यां श्याम धणी के अरजी,
बेगो निशान बना दे दरजी,
म्हे सगळा खाटू ज्यासां जी,
भाई फागण नेड़े आ ग्यों,
उठा ल्यो थे निशान थे हाथाँ में,
भाई फागण नेड़े आ ग्यों,
( हम सभी लोग बाबा श्याम के दरबार में जाकर अपनी अर्जी लगाएंगे इसलिए टेलर तुम जल्दी से बाबा श्याम का निशान (ध्वजा) को बना दो। All of us will go to Baba Shyam's Darbar and Request for good days, so Taylor, quickly make Baba Shyam's mark (flag).
ऐसी बनी श्यान से यारी,
उमर बीत्यां ड्यून खाटू सारी,
सपनां में आग्यो रातां में,
भाई फागण नेड़े आ ग्यों,
उठा ल्यो थे निशान थे हाथाँ में,
भाई फागण नेड़े आ ग्यों,
(मेरी श्री श्याम जी से ऐसी प्रीत लगी है की मैं पूरी जिंदगी ही खाटू में बिताना चाहता हूँ। श्री खाटू वाले बाबा श्याम मेरे सपने में भी आ गए हैं, इसलिए हाथों में बाबा श्याम की ध्वजा उठा लो और खाटू चलो। I have such a love to my Shyam ji that I want to spend my whole life in Khatu. Baba Shyam, has come into my dream too, so raise the flag of Baba Shyam in your hands and let Khatu go.
यो "अविनाश" (लेखक) श्याम को चाकर,
"शरद सोनू" (गायक) थाने भजन सुणाकर,
सब कुछ थारे हाथां में,
बाबा फागण नेड़े आ ग्यों,
उठा ल्यो थे निशान थे हाथाँ में,
भाई फागण नेड़े आ ग्यों,
उठा ल्यो थे निशान थे हाथाँ में,
भाई फागण नेड़े आ ग्यों,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं