आयो फागुणियों सरकार बुला लो खाटू के दरबार लिरिक्स

आयो फागुणियों सरकार बुला लो खाटू के दरबार लिरिक्स

 
आयो फागुणियों सरकार बुला लो खाटू के दरबार लिरिक्स Aayo Faguniyo Sarkar Bula Lo Lyrics

आयो फागुणियों सरकार, बुला लो खाटू के दरबार,
इस जिंदगी की शाम, सुहानी कर दो,
मेरे खाटू वाले इतनी मेहरबानी कर दो,
मेरे खाटू वाले इतनी मेहरबानी कर दो,

बीत न जाए बाबा व्यर्थ ये घड़ियाँ,
तरस रही है श्याम दर्श को अखियाँ,
तेरी पल पल याद सताये, फागण मेला छूट ना जाए,
इतनी किरपा शीश के दानी कर दो,
मेरे खाटू वाले इतनी मेहरबानी कर दो,
मेरे खाटू वाले इतनी मेहरबानी कर दो,
रींगस से पैदल निसान उठा के,
तेरे दर आऊँ बाबा, तेरे गुण गाते,
मन में जपते जय श्री श्याम, आऊँ बाबा खाटू धाम,
देकर दर्शन ये सफल जिंदगानी कर दो,
मेरे खाटू वाले इतनी मेहरबानी कर दो,
मेरे खाटू वाले इतनी मेहरबानी कर दो,

रंग ले ये जीवन "सौरव" (सौरभ दुबे-गायक) श्याम तेरे रंग में,
खाटू में खेले साहिल, होली तेरे संग में,
होवे रंगों की बौछार, नाचे श्यामधणी के दरबार,
ऐसी ग्यारस की रात नूरानी कर दो,
मेरे खाटू वाले इतनी मेहरबानी कर दो,
मेरे खाटू वाले इतनी मेहरबानी कर दो,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

Next Post Previous Post