चालो सखी फागण खेलण ने भजन
सजनी फागण ते फागण आयो, मैं तो खेलूँगी श्याम संग फाग,
खेलूँगी श्याम संग, खेलूँगी श्याम संग,
खेलूँगी श्याम संग फ़ाग,
सजनी फागण ते फागण आयो, मैं तो खेलूँगी श्याम संग फाग,
वाने भिगोई सूरत चुनरियाँ, वाने भिगोई सूरत चुनरियाँ,
मैं भी भिगोऊँ वाको फ़ाग,
सजनी फागण ते फागण आयो, मैं तो खेलूँगी श्याम संग फाग,
चौवाँ चन्दन अगर कुमकुमा, चौवाँ चन्दन अगर कुमकुमा,
अबीर गुलाल उड़ाए,
सजनी फागण ते फागण आयो, मैं तो खेलूँगी श्याम संग फाग,
बरज रही बरज्यों नहीं मानें, बरज रही बरज्यों नहीं मानें,
हियरां में उठ्यो अनुराग,
सजनी फागण ते फागण आयो, मैं तो खेलूँगी श्याम संग फाग,
फेट गुलाल हाथ पिचकारी, फेट गुलाल हाथ पिचकारी,
करत अनोखो ख्याल,
सजनी फागण ते फागण आयो, मैं तो खेलूँगी श्याम संग फाग,
कृष्ण जीवन दासी के प्रभु सो, कृष्ण जीवन दासी के प्रभु सो,
मानूँगी फाग सुहाग,
सजनी फागण ते फागण आयो, मैं तो खेलूँगी श्याम संग फाग,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं