बड़ा नटखट है रे कृष्णा कन्हैयां भजन

बड़ा नटखट है रे कृष्णा कन्हैयां भजन

 
बड़ा नटखट है रे कृष्णा कन्हैयां लिरिक्स Bada Natkhat Hai Re Krishna Kanhaiya Lyrics

बड़ा नटखट है रे, कृष्णा कन्हैयां,
का करे यशोदा मैयां,

ढूंढे री अखियाँ उसे चहूँ ओर,
जाने कहाँ छुप गया नंदकिशोर,
उड़ गया ऐसे जैसे पुरवईया,
का करे यशोदा मैयां,

आ तोहे मैं गले से लगा लूँ,
लागे ना किसी की नज़र, मन में छुपा लूँ,
धुप जगत है रे ममता है छईया,
का करे यशोदा मैयां,

मेरे जीवन का तू एक ही सपना,
जो कोई देखे तोहे, समझा वो अपना,
सबका है प्यारा, बंसी बजैयाँ,
का करे यशोदा मैयां,

बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया
का करे यशोदा मैय्या
ढूंढें री अंखियाँ उसे चहू ओर
जाने कहाँ छुप गया नंदकिशोर
उड़ गया जैसे पुरवइया
आ तोहे मैं गले से लगा लूँ
लागे ना किसी की नज़र, मन में छुपा लूँ
धूप जगत है रे ममता है छैया
मेरे जीवन का तू एक ही सपना
जो कोई देखे तोहे समझे वो अपना
सबका है प्यारा बन्सी-बजइया
 
यह गीत फिल्म/मूवी चित्रपट : अमर प्रेम (१९७१) से लिया गया है जिसे सदैव ही पसंद किया जाता रहा है। इस गीत को स्वर दिया है लता मंगेशकर जी ने और इस गीत के गीतकार : आनंद बक्शी जी हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल देव बर्मन जी हैं। This song is taken from the film/movie Chitrapat: Amar Prem (1971) which has been an all time favourite. Lata Mangeshkar ji has given voice to this song and Anand Bakshi ji is the lyricist of this song. The director of this film is Rahul Dev Burman.
अमर प्रेम फिल्म के मुख्य कलाकार
  • राजेश खन्ना — आनन्द बाबू
  • शर्मिला टैगोर — पुष्पा
  • सुजीत कुमार — शर्मा
  • बिन्दू — श्रीमती कमला शर्मा
  • ओम प्रकाश — नटवरलाल
  • अभि भट्टाचार्य — डॉक्टर घोष
  • लीला मिश्रा — मौसी
  • विनोद मेहरा — नंदकिशोर शर्मा 'नंदू'
  • सत्येन कप्पू — विजय
  • इस फिल्म में निम्न गीत हैं :-
  • कुछ तो लोग कहेंगे" किशोर कुमार
  • चिंगारी कोई भड़के" किशोर कुमार
  • रैना बीती जाये" लता मंगेशकर
  • ये क्या हुआ" किशोर कुमार
  • बड़ा नटखट है रे" लता मंगेशकर
  • डोली में बिठाई के" एस॰ डी॰ बर्मन


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post