भोला मेरा ग्रेट है लिरिक्स Bhola Mera Great Hai Lyrics Keshav Sharma Lyrics
भगतों की अरदास को कभी,
भगतों की अरदास को कभी, करता ना ये लेट है,
दुनियाँ को कैसे समझाऊँ भोला मेरा ग्रेट है,
सारे जग पे नजर है, रखता दुनियाँ की हर बात को परखता,
यूं नहीं कहते तिरलोकी, तीनों लोक का करता धरता,
बाकी तो सब व्यपारी हैं, ये ही तो बस इक सेठ है,
दुनियाँ को कैसे समझाऊँ भोला मेरा ग्रेट है,
दुनियाँ दारी छोड़ के बैठा, अविनाशी कैलाशी है,
फिर भी रहता कण कण में ये तो घट घट वासी है,
दुनियाँ का जो भला ना चाहे, करता मटिया मेट है,
दुनियाँ को कैसे समझाऊँ, भोला मेरा ग्रेट है,
देवी देव समझ ना पाएँ, भोले की जो माया है,
फिर क्या समझे "पूरवी अमन" जो इक छोटा सा साया है,
"केशव शर्मा" (गायक) की भी सुन लो हम से अब क्यों फैट है ,
दुनियाँ को कैसे समझाऊ, भोला मेरा ग्रेट है,
दुनियाँ को कैसे समझाऊँ भोला मेरा गरेट है,
भगतों की अरदास को कभी, करता ना ये लेट है,
दुनियाँ को कैसे समझाऊँ भोला मेरा ग्रेट है,
सारे जग पे नजर है, रखता दुनियाँ की हर बात को परखता,
यूं नहीं कहते तिरलोकी, तीनों लोक का करता धरता,
बाकी तो सब व्यपारी हैं, ये ही तो बस इक सेठ है,
दुनियाँ को कैसे समझाऊँ भोला मेरा ग्रेट है,
दुनियाँ दारी छोड़ के बैठा, अविनाशी कैलाशी है,
फिर भी रहता कण कण में ये तो घट घट वासी है,
दुनियाँ का जो भला ना चाहे, करता मटिया मेट है,
दुनियाँ को कैसे समझाऊँ, भोला मेरा ग्रेट है,
देवी देव समझ ना पाएँ, भोले की जो माया है,
फिर क्या समझे "पूरवी अमन" जो इक छोटा सा साया है,
"केशव शर्मा" (गायक) की भी सुन लो हम से अब क्यों फैट है ,
दुनियाँ को कैसे समझाऊ, भोला मेरा ग्रेट है,
दुनियाँ को कैसे समझाऊँ भोला मेरा गरेट है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- आज करदे दूर मलाल लिरिक्स Aaj Karde Dur Malal Lyrics
- मैं तो शिव ही शिव को ध्याऊँ लिरिक्स Main To Shiv Hi Shiv Ko Dhyau Lyrics
- होली खेले मसाने में शिव लिरिक्स Holi Khele Masane Me Lyrics
- जय जय शिव गौरी लिरिक्स Jay Jay Shiv Gouri Lyrics
- बम लहरी सांग लिरिक्स Bam Lahri Song Lyrics शिव भजन लिरिक्स
- शंभू नाथ मेरे दीनानाथ मेरे लिरिक्स Shambhu Nath Mere Dinanath Mere Lyrics