तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को करे लिरिक्स

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को करे Tera Ramji Karenge Beda Paar

 
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को करे लिरिक्स Tera Ramji Karenge Beda Paar Lyrics

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे रे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
काहे को करे रे, काहे को करे,
काहे को करे, काहे को करे,

नैया तेरी राम हवाले,
लहर लहर हरि आप सँभाले,
नैया तेरी राम हवाले,
लहर लहर हरि आप संभालें,
हरि आप ही उठावे तेरा भार,
उदास मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

काबू में मँझधार उसी के,
हाथों में पतवार उसी के
काबू में मँझधार उसी के,
हाथों में पतवार उसी के,
तेरी हार भी नहीं है तेरी हार,
उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

सहज किनारा मिल जायेगा,
परम सहारा मिल जायेगा,
सहज किनारा मिल जायेगा,
परम सहारा मिल जायेगा,
डोरी सौंप के तो देख एक बार,
उदास मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

तू निर्दोष तुझे क्या डर है,
पग पग पर साथी ईश्वर है,
तू निर्दोष तुझे क्या डर है,
पग पग पर साथी ईश्वर है,
जरा भावना से कीजिये पुकार,
उदास मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
 
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदास मन काहे को करे,
काहे को करे रे, काहे को करे,
काहे को करे, काहे को करे,

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे रे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें