तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार भजन
उदासी मन काहे को करे रे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
काहे को करे रे, काहे को करे,
काहे को करे, काहे को करे,
नैया तेरी राम हवाले,
लहर लहर हरि आप सँभाले,
नैया तेरी राम हवाले,
लहर लहर हरि आप संभालें,
हरि आप ही उठावे तेरा भार,
उदास मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
काबू में मँझधार उसी के,
हाथों में पतवार उसी के
काबू में मँझधार उसी के,
हाथों में पतवार उसी के,
तेरी हार भी नहीं है तेरी हार,
उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
सहज किनारा मिल जायेगा,
परम सहारा मिल जायेगा,
सहज किनारा मिल जायेगा,
परम सहारा मिल जायेगा,
डोरी सौंप के तो देख एक बार,
उदास मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
तू निर्दोष तुझे क्या डर है,
पग पग पर साथी ईश्वर है,
तू निर्दोष तुझे क्या डर है,
पग पग पर साथी ईश्वर है,
जरा भावना से कीजिये पुकार,
उदास मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदास मन काहे को करे,
काहे को करे रे, काहे को करे,
काहे को करे, काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे रे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
इस सुंदर भजन में भगवान रामजी की कृपा और उनकी शरण का भाव प्रकट होता है। जब आत्मा जीवन के उतार-चढ़ाव से घिर जाती है, तब केवल ईश्वर ही उसकी नैया को पार लगाने वाले हैं। यह अनुभूति दर्शाती है कि हर संकट में, हर कठिनाई में, प्रभु की कृपा ही वह संबल है, जो भक्त को आश्रय और शांति प्रदान करता है।
भक्ति का यह भाव हमें सिखाता है कि जब हम अपने समस्त भय, असमंजस और व्याकुलता को प्रभु के चरणों में अर्पित कर देते हैं, तब उनकी कृपा से जीवन की हर बाधा समाप्त हो जाती है। यह भजन आत्मा को विश्वास दिलाता है कि ईश्वर की शरण में जाने से कोई भी कष्ट हमें विचलित नहीं कर सकता।
श्रीरामजी जीवन के सच्चे सहायक हैं—हमारी नाव उनकी कृपा से सुरक्षित रहती है, और जीवन का मार्ग उनके हाथों में नियंत्रित होता है। यह अनुभूति समर्पण की शक्ति को दर्शाती है, जहां भक्त पूर्ण निश्चिंतता और श्रद्धा के साथ ईश्वर को अपना मार्गदर्शक मानता है।
ईश्वर का प्रेम और उनका आश्रय ही भक्त के जीवन की सच्ची पूंजी है। जब मनुष्य स्वयं को उनकी भक्ति में समर्पित करता है, तब उसे सहज किनारा और परम सहारा प्राप्त होता है। यही भक्ति का उच्चतम स्वरूप है—जहां मन हर चिंता को त्यागकर केवल ईश्वर की कृपा में आश्रित हो जाता है। यह भजन प्रेरित करता है कि हमें विश्वास रखना चाहिए कि प्रभु हमारी हर कठिनाई को हल करेंगे और हमें जीवन की हर परीक्षा में पार लगाएंगे। यही सच्चा भक्ति मार्ग है, जो आत्मा को शांति और आनंद की ओर ले जाता है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- राम जी की बूटी Ram Ji Ki Buti Bhajan
- राम जैसा नगीना नहीं सारे जग की बजरियां में Ram Jaisa Nagina Nahi Sare Jag Ki Bajariya Me
- राम लला घर में आयेगे Raam Lalla Ghar Me Aayenge Shyam Agrawal
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
