चलो चलिए माँ के धाम बुलाया आया है भजन
चलो चलिए माँ के धाम, बुलाया आया है,
आया खुशियों का पैगाम, मैया ने बुलाया है,
बुलावा आया है, संदेसा आया है,
आई चिट्ठी सबके नाम, मैया ने बुलाया है,
चलो चलिए माँ के धाम, बुलाया आया है,
आया ख़ुशियों का पैगाम, मैया ने बुलाया है,
ऊँचे पर्वत पर मैया जी बैठी है,
नीचे भक्तों की टोली गुण जाती है,
चलो बोलते माँ का नाम, बुलावा आया है,
बुलावा आया है, संदेसा आया है,
आई चिट्ठी सबके नाम, मैया ने बुलाया है,
चलो चलिए माँ के धाम, बुलाया आया है,
आया ख़ुशियों का पैगाम, मैया ने बुलाया है,
पग पग पर माँ सबको सहारा देती है,
अपने भक्तों की माँ झोली भर्ती है,
चलो छोड़ जगत के काम बुलावा आया है,
बुलावा आया है संदेसा आया है,
आई चिट्ठी सबके नाम मैया ने बुलाया है,
चलो चलिए माँ के धाम, बुलाया आया है,
आया ख़ुशियों का पैगाम, मैया ने बुलाया है,
जब जब माता बुलाये हमको जाना है,
शेरावाली माँ को शीश झुकना है,
बड़ा प्यारा माँ का धाम मेरे मन भाया है,
बुलावा आया है संदेसा आया है,
आई चिट्ठी सबके नाम मैया ने बुलाया है,
चलो चलिए माँ के धाम, बुलाया आया है,
आया ख़ुशियों का पैगाम, मैया ने बुलाया है,
किस्मत वाले हैं जिनको माँ बुलाती है,
विपदा उनको फिर ना कोई सताती है,
चलो करने माँ को प्रणाम बुलावा आया है,
बुलावा आया है संदेसा आया है,
आई चिट्ठी सबके नाम मैया ने बुलाया है,
चलो चलिए माँ के धाम, बुलाया आया है,
आया ख़ुशियों का पैगाम, मैया ने बुलाया है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|