मैं लाडला कालका मैया दा भजन

मैं लाडला कालका मैया दा भजन

 
मैं लाडला कालका मैया दा लिरिक्स Main Ladala Kalka Maiya Da Lyrics
 
तेरी रहमत तो मेरी जिंदगी बहार है,
माँ कालका एक तू ही सच्ची, सरकार है,

मैं फ़िकर करां क्यों दुनियाँ दी,
मेरी फ़िकर करे मेरी कालिका माँ,
मैं लाडला कालका मैया दा,
मेन्नु लाड लड़ावे कलिका माँ,
मैं फ़िकर करां क्यों दुनियाँ दी,
मेरी फ़िकर करे मेरी कालिका माँ,

आज रात सब नचदे गावंदे,
माँ दे दीवाने मदहोश हुए,
भक्ति च माँ दी खोकर सब ने,
माँ दी भगति दे जाम पिए,
मस्ती च सब मस्ताने होके,
भक्त तेरे झूम दे माँ,
मैं फ़िकर करां क्यों दुनियाँ दी,
मेरी फ़िकर करे मेरी कालिका माँ,

आज माँ कालिका घर मेरे आई,
माँ नूं खूब रजाना है,
खाली झोली भर ले जाओ,
वंड दी खोल खजाना है,
मैया जी कित्ते होर नई जाना,
ये हर है तेरे "मित्ता" (गायक) दा माँ,
मैं फ़िकर करां क्यों दुनियाँ दी,
मेरी फ़िकर करे मेरी कालिका माँ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post