दवा करादे लांगुर मर जाऊँ कहीं भजन
पैर में चोट चल पाऊँ नहीं, दवा करादे लांगुर मर जाऊँ कहीं,
पैर में चोट चल पाउ नहीं, दवा करादे लांगुर मर जाऊ कहीं,
पैर की मेरी हड्डी टूटी, साँस मेरी अधबर में अटकी,
लांगुर मेरी सास बुलाय दे, मोकू लांगुर भरती कराय दे,
जोड़ू दोनूँ हाथ, तुमतो मानों कहीं,
दवा करादे लांगुर मर जाऊँ कहीं,
पैर में चोट चल पाउ नहीं, दवा करादे लांगुर मर जाऊ कहीं,
पैर की चोट, ऊपरी कटका, यो है सबसे बड़ो ही झटका,
लांगुर अब तो सुन ले मेरी, कान से हुई बहरी,
डाक्टर से मोको कराय ले सही,
दवा करादे लांगुर मर जाऊँ कहीं,
पैर में चोट चल पाउ नहीं, दवा करादे लांगुर मर जाऊ कहीं,
देखे खड़ो जी लांगुर मोंधा, पैर सूज के हे गयो औंधा,
भारी दर्द हाय मेरी दैया, अब नहीं मोपे करैया,
काशगंज की "उषा" (गायिका) बतावे सही,
दवा करादे लांगुर मर जाऊँ कहीं,
पैर में चोट चल पाउ नहीं, दवा करादे लांगुर मर जाऊ कहीं,
पैर में चोट चल पाऊँ नहीं, दवा करादे लांगुर मर जाऊँ कहीं,
पैर में चोट चल पाउ नहीं, दवा करादे लांगुर मर जाऊ कहीं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं