ग़म की कोई, बदली अगर छा जाए श्याम आ जाते भजन
खाटू वाले श्याम मेरे खाटू वाले श्याम,
मेरे हारे के सहारे श्याम,
ग़म की कोई, बदली अगर छा जाए,
श्याम आ जाते हैं, श्याम आ जाते हैं,
उलझन अगर मन को अगर तड़पाएँ,
श्याम आ जाते हैं, श्याम आ जाते हैं,
जब राहों पर मन घबराए,
मंजिल कोई मिल नहीं पाए,
ऊँगली पकड़ मंजिल तलक ले जाए,
श्याम आ जाते हैं, श्याम आ जाते हैं,
ग़म की कोई, बदली अगर छा जाए,
श्याम आ जाते हैं, श्याम आ जाते हैं,
जब जब श्याम को याद किया है,
तब तब श्याम ने साथ दिया है,
संग में मेरा बाबा सदा मुस्काए,
श्याम आ जाते है, श्याम आ जाते है,
ग़म की कोई, बदली अगर छा जाए,
श्याम आ जाते हैं, श्याम आ जाते हैं,
हरपल श्याम की रहती है किरपा,
संकट आने से भी डरता,
फिर भी अगर मुश्किल कोई आ जाए,
श्याम आ जाते है, श्याम आ जाते हैं,
ग़म की कोई, बदली अगर छा जाए,
श्याम आ जाते हैं, श्याम आ जाते हैं,
ग़म की कोई, बदली अगर छा जाए,
श्याम आ जाते हैं, श्याम आ जाते हैं,
उलझन अगर मन को अगर तड़पाएँ,
श्याम आ जाते हैं, श्याम आ जाते हैं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं