राधे राधे राधे बोल मना तन का क्या पता भजन
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
मन तो है चंचल,
तन तो है पिंजरा,
पिंजरे में है तेरा वास,
मन तो है चञ्चल,
तन तो है पिंजरा,
पिंजरे में है तेरा वाश,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
राधा है गर मिश्री,
तो मिठास है बिहारी,
राधा है गर मोहिनी,
तो मोहन है बिहारी,
राधा है गर गंगा,
तो धार है बिहारी,
राधा है गर भोली,
तो चंचल है बिहारी,
इक दूजे के रंग में रहे हैं,
एक है चंदा एक चकोरी,
इक दूजे के रँग में रहे हैं,
एक है चंदा एक चकोरी,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
बरसाने की लाड़ली राधा,
हर लेती है सब दुःख बाधा,
राधा के संग झूमें कान्हाँ,
कान्हाँ के संग झूमीं सखियाँ,
ये अंबर बोले राधा,
बृज मंडल बोले राधा,
कान्हाँ की मुरली बोले राधा,
राधा राधा बस राधा,
इश्क तृष्णा, ओ मेरे कृष्णा,
मीरा रोये दिन रात,
विष क्या होता, शम्भू से पूछो,
मीरा से पूछो ना ये बात,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
गोपाल गोविन्द बोल मना,
हरी हरी बोल मना,
कृष्णा, राधे कृष्णा बोल मना,
राधे श्याम बोल मना,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Radhe Radhe - राधे राधे - official music video | hansraj Raghuwanshi | Mista Baaz | iSur Song : Radhe Radhe
Singer : Hansraj RaghuvanshiLyrics : Hansraj Raghuwanshi
Compostion : hansraj raghuwanshire
Featuring Mamta Thakur & Rahul Panja
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं