करूणा भरे कृपा भरे मेरे बाँके बिहारी सरकार लिरिक्स Karuna Bhare Kripa Bhare Mere Banke Lyrics

करूणा भरे कृपा भरे मेरे बाँके बिहारी सरकार लिरिक्स Karuna Bhare Kripa Bhare Mere Banke Lyrics

 
करूणा भरे कृपा भरे मेरे बाँके बिहारी सरकार लिरिक्स Karuna Bhare Kripa Bhare Mere Banke Lyrics

करूणा भरे कृपा भरे, मेरे बाँके बिहारी सरकार,
करूणा भरे कृपा भरे, मेरे बाँके बिहारी सरकार,

जय मंजुल कुंजीन कुंजन की,
रस कुंज विचित्र समाज की जय जय,
यमुना तट बंसी की,
गिरिजेश्वर की गिरिराज की जय जय,
ब्रज गोपियन गोप कुमारन की,
विपिणेश्वर के सुख साज़ की जय जय,
ब्रज के सब संतन के,
ब्रज मंडल की ब्रज राज की जय जय,
करूणा भरे कृपा भरे, मेरे बाँके बिहारी सरकार,
करूँणा भरे कृपा भरे, मेरे बांके बिहारी सरकार,

रंग प्रेम भरा बरसा करके,
बरसो की वियोग व्यथा हर ले,
मन मेरा मयूर सा नाच उठे,
कुछ भावना भाव नया भरदे,
कुछ भावना भाव नया भरदे,
जलती इस छाती की ज्वाला मिटे,
अपना पद कंज ज़रा धर दे,
हस दे हस दे दृग फेर अगर,
नट नागर नेक कृपा कर दे,
करूँणा भरे कृपा भरे, मेरे बांके बिहारी सरकार,
करूणा भरे कृपा भरे, मेरे बाँके बिहारी सरकार,

नहीं चित्र लखा ना चरित्र सुना,
वह सुंदर श्याम को जाने ही क्या,
मन में है बसा मन मोहन जो,
वे ठान किसी पर ठानें ही क्या,
जिस बंदर ने ईमली ही चखी,
वो स्वाद सुधा पहचाने ही क्या,
जिसने हरी प्रेम किया ही नही,
वह प्रेम की आहो को जाने ही क्या,
करूँणा भरे कृपा भरे, मेरे बांके बिहारी सरकार,
करूणा भरे कृपा भरे, मेरे बाँके बिहारी सरकार,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url