(मुखड़ा) माँ का संदेशा आया है, कटरा मुझे बुलाया है, पर्वत पर माँ का धाम है, मुझे जाना नंगे पाँव है।।
(अंतरा) पर्वत पर एक गुफा बड़ी सुंदर, जहाँ है मेरी मैया का मंदिर,
सिंह सवारी करती मैया है, सर पर ओढ़े लाल चुनरिया है, दर्शन से ही, मेरे सभी, बन जाते बिगड़े काम हैं, मुझे जाना नंगे पाँव है, माँ का संदेशा आया है, कटरा मुझे बुलाया है।।
मैया का दरबार वो न्यारा है, स्वर्ग से सुंदर वहाँ नज़ारा है,
Tripti Shakya Bhajan Lyrics in Hindi
नाचती-गाती भक्तों की टोली, गूंजे मैया का जयकारा है, जय माता दी, कहते सभी, लेते सब माँ का नाम है, मुझे जाना नंगे पाँव है, माँ का संदेशा आया है, कटरा मुझे बुलाया है।।
मेरी मैया है मेहरवाली, भक्तों की करती है रखवाली,
सबकी मुरादें पूरी करती है, लौटाती ना किसी को भी खाली, संकट हरे, झोली भरे, सोनू, ये बड़ी दयावान है, मुझे जाना नंगे पाँव है, माँ का संदेशा आया है, कटरा मुझे बुलाया है।।
(पुनरावृति) माँ का संदेशा आया है, कटरा मुझे बुलाया है, पर्वत पर माँ का धाम है, मुझे जाना नंगे पाँव है।।
चैत्र नवरात्रि स्पेशल माँ का संदेशा आया है Ma Ka Sandesha Aya Hai Mata Rani Bhajan