मोरछड़ी लहराओ बाबा अब लिरिक्स Morchhadi Laharaavo Baba Aub Lyrics

मोरछड़ी लहराओ बाबा अब लिरिक्स Morchhadi Laharaavo Baba Aub Lyrics

 
मोरछड़ी लहराओ बाबा अब लिरिक्स Morchhadi Laharaavo Baba Aub Lyrics

दर्शन को तरसे ये नैना, एक छवि दिखलावो अब,
संकट से सब जूझ रहें हैं,
मोरछड़ी लहराओ अब,
मोरछड़ी लहराओ बाबा, मोरछड़ी लहराओ अब,

तेरे खाटू की ये गलियाँ, सूनी नहीं सुहाती हैं,
हाथ लगा चौखट को लौटे,
आँखें भर भर आती हैं,
बिना मिले जो लौट चले हैं,
उनसे मिलने आवो अब,
उनसे मिलने आवो बाबा, उनसे मिलने आवो अब,
मोरछड़ी लहराओ बाबा, मोरछड़ी लहराओ अब,
ये इतिहास गवाह खाटू का,
पहले ऐसा हुआ नहीं,
लख दातारी श्याम प्रभु ने,
दर्शन किसी को दिया नहीं,
कैसी ये उलझी है गुत्थी, श्याम इसे सुलझाओ अब,
मोरछड़ी लहराओ बाबा, मोरछड़ी लहराओ अब,

बेचैनी है मन में सौरभ, बिन दर्शन जो लौट गए,
कैसे भाव हैं, उन भक्तों के,
बाबा तुम तो समझ ही गए,
मिलूंगा सारे भक्तों से मैं, ऐसा हुकुम सुनाओ अब,
मोरछड़ी लहराओ बाबा, मोरछड़ी लहराओ अब,
ऐसा हुकुम सुनाओ बाबा, ऐसा हुकुम सुनाओ अब,
मोरछड़ी लहराओ बाबा, मोरछड़ी लहराओ अब,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें