ओ कन्हैया बेवफ़ा तूने कदर जानी नहीं भजन
ओ कन्हैया बेबफा तूने, कदर जानी नहीं,
वो वृक्ष किस काम का, जिसमें तनिक छाया नहीं
बिक्छ तो के जाएगा लकड़ी पड़ी रह जाएगी
ओ कन्हैया बेबफा तूने, कदर जानी नहीं,
वो नदी किस काम की जिसमें तनिक पानी नहीं
पानी तो बाह जाएगा बालू पड़ी रह जाएगी
ओ कन्हैया बेबफा तूने, कदर जानी नहीं,
वो मानुष किस काम का जिसमें मधुर वाणी नहीं
हंस तो उड़ जाएगा माटी पड़ी रह जाएगी
ओ कन्हैया बेबफा तूने, कदर जानी नहीं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं