श्याम का नाम रटो सुबह और शाम रटो भजन
श्याम का नाम रटो, सुबह और शाम रटो,
करोगे मौज प्यारे रोज प्यारे रोज, सच मैं कहता हूँ,
श्याम किरपा से, मस्त रहता हूँ,
जय श्री श्याम, बोलो जय श्री श्याम
पग पग पे, देता ये साथ है, पग पग पे,
जहाँ में शोर यही, श्याम सा और नहीं
साँवरीया दिल मेरा मोह गया सच कहता हूँ,
श्याम किरपा से, मस्त रहता हूँ,
श्याम का नाम रटो, सुबह और शाम रटो,
करोगे मौज प्यारे रोज प्यारे रोज, सच मैं कहता हूँ,
साँवरे की, वाह वाह क्या बात है, साँवरे की
बड़ा दिलदार है ये यारो का यार है ये
प्यार में इनके ही मैं तो खो गया सच कहता हुँ
श्याम किरपा से, मस्त रहता हूँ,
श्याम का नाम रटो, सुबह और शाम रटो,
करोगे मौज प्यारे रोज प्यारे रोज, सच मैं कहता हूँ,
साँवरे का, रटता जो नाम है, साँवरे का,
ना उसकी हार होती सदा जयकार होती,
क्यों "भीम सैन" (भीमसैन जी-लेखक ) गफलत में सो गया, सच कहता हूँ,
श्याम किरपा से, मस्त रहता हूँ,
श्याम का नाम रटो, सुबह और शाम रटो,
करोगे मौज प्यारे रोज प्यारे रोज, सच मैं कहता हूँ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं