प्यार साँवरे भजन
श्याम श्याम मेरे श्याम श्याम,
तेन्नु इतना मैं प्यार करां,
एक पल विच सौ बार करां,
तू आजा मेरे साँवरे,
दिल से इन्तजार करां,
झूठी ये दुनियाँ छोड़ दी,
तुझ पे ये साँसे आके रुकी,
मैं तुझे कितना चाहता हूँ,
तू कभी सोच ना सके,
कुछ भी नहीं है बिन तेरे,श्याम,
तू ही तो मेरी जिंदगी,
अब तो बुला ले साँवरे,
हाँ तू सफर है आखिरी,
तेरे बिना जीना मुमकिन नहीं,
ना करना तू दूर मुझको कभी,
मैं तुझे कितना चाहता हूँ,
क्या तू भी सोचता वही,
झूठी ये दुनियाँ छोड़ दी,
तुझ पे ये साँसे आके रुकी,
मैं तुझे कितना चाहता हूँ,
तू कभी सोच ना सके,
आँखों में तू ही साँवरे,
नींदों में तू ही श्याम मेरे,
उठ के तुझे ही साँवरे,
चेहरे से नूर ना हटे,
"जय" के सपनों में तू आये,
मैं तुझे कितना चाहता हूँ,
तू कभी सोच ना सके,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|