रानी सती आज मेरे घर आईं Rani Sati Aaj Mere Ghar Aayi

रानी सती आज मेरे घर आईं लिरिक्स Rani Sati Aaj Mere Ghar Aayi Lyrics

 
रानी सती आज मेरे घर आईं लिरिक्स Rani Sati Aaj Mere Ghar Aayi Lyrics

रानी सती आज मेरे घर आईं, घर आईं माँ घर आई,
मुझपे तरस ये खा गईं, और मेरा मान बढ़ा गईं,
रानी सती आज मेरे घर आईं, घर आईं माँ घर आईं,

सुन ली मेरी दादी ने फ़रियाद, रख ली माँ ने बेटी की अब लाज,
अरजी मेरी इसने सुनी,  अरजी मेरी इसने सुनी,
मेरा साथ निभा गईं, और दुनिया को दिखला गई,
रानी सती आज मेरे घर आईं, घर आईं माँ घर आईं,
रानी सती आज मेरे घर आईं, घर आईं माँ घर आईं,
कैसे करूँ मैं दादी का सत्कार, बेटी तो बस दे सकती है प्यार,
सुख की घड़ी आई बड़ी,  सुख की घड़ी आई बड़ी,
ये साँची प्रीत निभा गई, और रुखा सूखा खा गईं,
रानी सती आज मेरे घर आईं, घर आईं माँ घर आईं,
रानी सती आज मेरे घर आईं, घर आईं माँ घर आईं,

दिल में मेरे दादी की तस्वीर "हर्ष"
(विनोद अग्रवाल जी 'हर्ष' ) जगी है आज मेरी तकदीर,
माँ के भजन गाऊं सदा, माँ के भजन गाऊं सदा,
 ये मुझसे प्यार जता गई, और सिंह पे चढ़ कर आ गईं,
रानी सती आज मेरे घर आईं, घर आईं माँ घर आईं,
रानी सती आज मेरे घर आईं, घर आईं माँ घर आईं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें