सांवरिया को नहीं छोड़ेंगे भजन

सांवरिया को नहीं छोड़ेंगे भजन

 
सांवरिया को नहीं छोड़ेंगे Sanwariya Ko Nahi Chodenge Lyrics

फागण आया चल खाटू भाया,
खाटू में सांवरे का मेला आया,
सब मिलके होली वहां खेलेंगे,
अबकी सांवरिया को नहीं छोड़ेंगे,

पहुंचेगी खाटू दुनियाँ सारी,
ले चलो रंग भर भर पिचकारी,
लाल गुलाबी रंग वहां हम उड़ाएंगे,
माथे अबीर हम बाबा को लगाएंगे,
सब मिलके होली वहां खेलेंगे,
अबकी सांवरिया को नहीं छोड़ेंगे,

बाबा जो देख के छुप जायेंगे,
ढूंढ के उनको ले आएंगे,
बाबा पे डालेंगे हम रंग बारी बारी,
चारों तरफ से बरसेगी पिचकारी,
सब मिलके होली वहां खेलेंगे,
अबकी सांवरिया को नहीं छोड़ेंगे,
 धूम मचेगी खाटू नगरी,
रंगो भरी छलकेगी गगरी,
ढोल मंजीरा गौरी खूब बजायेंगे,
नाचेंगे कुंदन (कुंदन अकेला जी लेखक)संग श्याम को नचाएंगे,
सब मिलके होली वहां खेलेंगे,
अबकी सांवरिया को नहीं छोड़ेंगे,



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post