तू है हारे का सहारा मेरे श्याम लिरिक्स

तू है हारे का सहारा मेरे श्याम लिरिक्स Tu Hai Haare Ka Sahara Mere Shyam Lyrics

 
तू है हारे का सहारा मेरे श्याम लिरिक्स Tu Hai Haare Ka Sahara Mere Shyam Lyrics

कहाँ छुपे हो श्याम सलोने,
आके लगा मुझको तू गले,
देख रहा चुपचाप तमाशा,
यहाँ पर तेरा दास जले,
तू है हारे का सहारा, मेरे श्याम,
अब मैं हार गया, दर पे आ ही गया,
मेरी सुन ले पुकार, ओ श्याम,
तू है हारे का सहारा, मेरे श्याम,

द्वारे तुम्हारे है दास खड़ा,
हाथ बढ़ा दो, शरण में पड़ा,
मैं तो तेरा हूँ अब, नजर उठाएगा कब,
कर दे किरपा को तारण हार,
तू है हारे का सहारा, मेरे श्याम,
खाटू नगरियाँ में, आया तेरी,
दास पे छाई है, मुश्किल घड़ी,
अब तो तू ही मेरा, कर ले ध्यान ज़रा,
कर दे नैयाँ को मेरी तू पार,
तू है हारे का सहारा, मेरे श्याम,

दरश के प्यासे बरसते नैन,
तुझको पुकारे है, मेरा ये मन,
अब तो दर्श दिखा, दुःख के परदे हटा,
इस अनाथ के, तुम ही हो नाथ,
तू है हारे का सहारा, मेरे श्याम,

महिमां का गुणगान हम क्या करे,
"राकेश चौहान" (गायक) अर्ज करे सुन ले विनती मेरी,
तुझसे आस बड़ी,
लेता सांवरिया तेरा ही नाम
तू है हारे का सहारा, मेरे श्याम,
अब मैं हार गया, दर पे आ ही गया,
मेरी सुन ले पुकार, ओ श्याम,
तू है हारे का सहारा, मेरे श्याम,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
+

1 टिप्पणी

  1. Mera Shyam Mera sahara