मंगल कलश उठाने वाली समझो खुल गया भाग तेरा
मंगल कलश उठाने वाली,
समझो खुल गया भाग तेरा,
आशीर्वाद मिला है माँ का,
अमर रहेगा सुहाग तेरा,
अमर रहेगा सुहाग तेरा।।
तूने अपने सिर के ऊपर,
मंगल कलश उठाया है,
पैदल चलते-चलते तूने,
कुलदेवी को मनाया है,
ध्यान हमेशा रखती रहेगी,
मैया अब दिन-रात तेरा,
आशीर्वाद मिला है माँ का,
अमर रहेगा सुहाग तेरा,
अमर रहेगा सुहाग तेरा।।
जो हर मुश्किल से बचाए,
तूने धन वो कमाया,
सोना-चांदी कभी किसी के,
काम नहीं है आया,
ऐसा धन जो जन्म-जन्म तक,
देता रहेगा साथ तेरा,
आशीर्वाद मिला है माँ का,
अमर रहेगा सुहाग तेरा,
अमर रहेगा सुहाग तेरा।।
बात कभी मत भूलो मेरी,
कुलदेवी है सबसे बड़ी,
'बनवारी' रक्षा करने को,
हरदम मेरे पास खड़ी,
इसकी कृपा से हर दम,
बना रहेगा ठाट तेरा,
आशीर्वाद मिला है माँ का,
अमर रहेगा सुहाग तेरा,
अमर रहेगा सुहाग तेरा।।
मंगल कलश उठाने वाली,
समझो खुल गया भाग तेरा,
आशीर्वाद मिला है माँ का,
अमर रहेगा सुहाग तेरा,
अमर रहेगा सुहाग तेरा।।
Kalash bhajan I Mangal Kalash Uthanewali | By Ayush Tripathi
SONG: MANGAL KALASH UTHANE WALI
SINGER: AYUSH TRIPATHI
LYRICIST: JAISHANKAR CHAUDHARY 'BANWARI'