मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले
मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनियाँ बनाने वाले,
यह ड़ोर जिंदगी की, मेरे श्याम के हवाले,
मेरा नाऔर कोई इस जग में आसरा है,
मुझको तलाश तेरी नैनो में साँवरा है,
दर्शन की आरज़ू है, गौए चराने वाले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनियाँ बनाने वाले,
दुनिया है मेरी वीरान, मझदार में है नैयाँ,
आजा ओ माझी बन कर मेरी नाव के खिवईयाँ,
साँसों में तुम बसे हो दिल में समाने वाले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनियाँ बनाने वाले,
जन्नत में भेज चाहे दोज़क में भेज दे
हम तो तेरे दीवाने इक बार देख ले तू
हम को नहीं है परवाह मुरली बजाने वाले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनियाँ बनाने वाले,
कण कण में व्याप्त है तू, कहता है यह ज़माना
अब मेरी बारी आयी करते हो क्यों बहाना
मानूँगा मैं तो जब ही अपने गले लगा ले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनियाँ बनाने वाले, Album : Mere Kast Tu Mita
Song - Mere Kast Tu Mita
Singer - Shri Devkinandan Thakur
Music : DEVKINANDAN THAKUR
Lyrics : DEVKINANDAN THAKUR
Publisher - SHUBHAM AUDIO VIDEO PRIVATE LIMITED
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं