किया मैंने तुझी पे ऐतबार
किया मैंने तुझी पे ऐतबार,
के आगे साई तू जाने,
आगे साई तू जाने,
मेरे ज़ख्मों को तेरा इन्तजार,
के आगे साई तू जाने,
के आगे साईं तू जाने,
काम हमारे कोई ना आया,
तंग नसीबा ने तड़पाया,
हर रस्ते पे है दीवार,
के आगे साईं तू जाने,
के आगे साईं तू जाने,
तेरी आहट, तेरे इशारे,
तेरा जलवा, तेरे नज़ारे,
माँगू हर शह में तेरा ही दीदार,
के आगे साई तू जाने,
के आगे साई तू जाने,
ए मेरे मालिक सब का भला कर,
सिमरूँ तुमको दिल में बसा कर,
तेरे बंदे पे तेरा ही ख़ुमार,
के आगे साई तू जाने,
के आगे साईं तू जाने,
किया मैंने तुझी पे ऐतबार,
के आगे साई तू जाने,
आगे साई तू जाने,
मेरे ज़ख्मों को तेरा इन्तजार,
के आगे साई तू जाने,
के आगे साईं तू जाने,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : - Kiya Maine Tujhi Pe Aitbar
Singer : Salamat Ali
Music : Kundan Kunal
Label : - Double Ess
Contact :-
Kiya Maine Tujhi Pe Aitbar is copyright reserved with Double Ess Entertainment
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं