आता रहूँगा दर पे तुम्हारे भजन
आता रहूँगा दर पे तुम्हारे भजन
आता रहूंगा दर पे तुम्हारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे।।
नज़रे कन्हैया मोड़ोगे कैसे,
बाहें हमारी छोड़ोगे कैसे,
दिल में तुम्हीं हो, तोड़ोगे कैसे,
बैठा रहूंगा दामन पसारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे,
आता रहूंगा दर पे तुम्हारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे।।
रूठोगे तुम तो मनाता रहूंगा,
चरणों की सेवा बजाता रहूंगा,
भावों के आंसू बहाता रहूंगा,
तुम ही से कहूंगा दुख~दर्द सारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे,
आता रहूंगा दर पे तुम्हारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे।।
जब तक है तन में सांसे बिहारी,
छूटे ना बाबा, चौखट तुम्हारी,
जन्मों~जनम की तुमसे है यारी,
मर के भी मोहन, रहेंगे तुम्हारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे,
आता रहूंगा दर पे तुम्हारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे।।
आता रहूंगा दर पे तुम्हारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे।।
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे।।
नज़रे कन्हैया मोड़ोगे कैसे,
बाहें हमारी छोड़ोगे कैसे,
दिल में तुम्हीं हो, तोड़ोगे कैसे,
बैठा रहूंगा दामन पसारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे,
आता रहूंगा दर पे तुम्हारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे।।
रूठोगे तुम तो मनाता रहूंगा,
चरणों की सेवा बजाता रहूंगा,
भावों के आंसू बहाता रहूंगा,
तुम ही से कहूंगा दुख~दर्द सारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे,
आता रहूंगा दर पे तुम्हारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे।।
जब तक है तन में सांसे बिहारी,
छूटे ना बाबा, चौखट तुम्हारी,
जन्मों~जनम की तुमसे है यारी,
मर के भी मोहन, रहेंगे तुम्हारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे,
आता रहूंगा दर पे तुम्हारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे।।
आता रहूंगा दर पे तुम्हारे,
देना ना देना, तेरी मर्जी है प्यारे।।
आता रहूँगा दर पे तुम्हारे - Rajni Rajasthani | New Shyam Bhajan | Aata Rahunga Dar Pe Tumhare
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
