पारस रे तेरी कठिन डगरियां किस विधि मैं भजन
पारस रे तेरी कठिन डगरियां,
किस विधि मैं तोहे पाऊँ रे साँवरियां,
कठिन तेरा जिन रूप में आना,
कठिन तेरे शुभ दर्शन पाना,
कठिन हटाना श्री मुख से नजरियां,
पारस रे तेरी कठिन डगरियां,
सयम नियम कठिन व्रत तेरे,
तेरी तरह सुन भगवन मेरे,
ओढ़ना कठिन ब्रह्मचर्य की चदरियां,
पारस रे तेरी कठिन डगरियां,
कठिन महल तज वन में जाना,
कठिन रात दिन ध्यान लगाना,
टप अति कठिन, कठिन मुनिचर्या
रे जिनवर तेरी कठिन डगरियां,
कठिन तुझे आहार कारण,
अंतराय से कठिन बचाना,
कठिन जिमाना बिन प्याली बिन थरियां,
पारस रे तेरी कठिन डगरियां,
कठिन प्रहार कमठ के सह के,
कठिन उपसर्ग में अवचिल रह के,
पायी कठिन केवल की उजरियां,
पारस रे तेरी कठिन डगरियां,
मोक्ष जहाँ से गया तू जिनराई,
उस पर्वत की कठिन चढ़ाई,
तू ही ले चल मेरी थाम के उँगरियां,
पारस रे तेरी कठिन डगरियां,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|