रामा केहि विधि आऊँ मैं पास तिहारे भजन

रामा केहि विधि आऊँ मैं पास तिहारे भजन

 
रामा केहि विधि आऊँ मैं पास तिहारे लिरिक्स Rama Kehi Vidhi Aau Main Paas Tihare Lyrics

रामा केहि विधि आऊँ मैं पास तिहारे,
रामा केहि बिधि, रामा केहि बिधि,
बादर बन उड़ जाऊँ अवध को,
बरसी बरसी पखारू चरण को,
मोर बनूँ उत नाच दिखाऊँ,
रामा केहि बिधि आऊँ मैं पास तिहारे,

बनूँ शिला जो तुम चरण छुआ दो,
बांस बन जाऊं तुम धनु ही बना लो,
काठ होय बनी जाऊं खड़ाऊ,
रामा केहि बिधि आऊँ मैं पास तिहारे,

चन्दन बनी लगु तिलक भाल पर,
हिय बिंधाय सजू फूल माल पर,
जनम जनम सुख पाऊं इतराऊँ,
रामा केहि बिधि आऊँ मैं पास तिहारे,
जोग ना जानू मैं जाप ना जानू,
वेद पढ्यो ना पंथ ना मानु,
बस तुम्हरे ही जस मैं गाऊँ,
रामा केहि बिधि आऊँ मैं पास तिहारे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरीपंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post