विधिना तेरे लेख किसी के समझ ना आते

रामायण भजन विधिना तेरे लेख किसी के समझ ना आते हैं

 
विधिना तेरे लेख किसी के समझ ना आते हैं Ramayana Bhajan Vidhina Tere Lekh Lyrics

ब्याकुल दशरथ के लगे,
रच के पच पर नैन,
रच बिहीन बन बन फिरे,
राम सिया दिन रैन,
विधिना तेरे लेख किसी की,
समझ ना आते हैं,
जन-जन के प्रिय राम लखन सिया,
वन को जाते हैं,
जन जन के प्रिय राम लखन सिया,
वन को जाते हैं,
हो विधिना तेरे लेख किसी की,
समझ ना आते हैं,

एक राजा के राज दुलारे,
बन बन फिरते मारे-मारे,
एक राजा के राज दुलारे,
बन बन फिरते मारे-मारे,
होनी हो कर, रहे करम गति,
तरे नहीं क़ाबू के टारे,
सबके कष्ट मिटाने वाले,
कष्ट उठाते हैं,
जन-जन के प्रिय राम लखन सिया,
वन को जाते हैं,
हो विधिना तेरे लेख किसी की,
समझ ना आते हैं,

पग से बहे लहू की धारा,
हरी चरणों से गंगा जैसे,
संकट सहज भाव से सहते,
और मुस्काते हैं,
जन जन के प्रिय राम लखन सिया,
वन को जाते हैं,
हो विधिना ना तेरे लेख किसी की,
समझ ना आते हैं,

  उभय बीच सिया सोहती कैसे,
ब्रह्म जीव बीच माया जैसे,
फूलों से चरणों में काँटे,
विधिना क्यूँ दुःख दिने ऐसे,
हो विधिना तेरे लेख किसी की,
समझ ना आते हैं,
जन जन के प्रिय राम लखन सिय,
वन को जाते हैं,
जन जन के प्रिय राम लखन सिया,
वन को जाते हैं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
श्री राम अपने आप को अकेला महसूस करने लगते हैं और जिस के कारण वे अपने आप में दुखी रहने लगते हैं। पर अपने पर बीत रही पुत्रों और पत्नी से दूरी का दर्द वो किसी को कह भी नहीं सकते थे।
"स्वर- रवींद्र जैन
गीत- रवींद्र जैन
संगीत- रवींद्र जैन"
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post