तेरे दर्शन की आरज़ू दिल में भजन

तेरे दर्शन की आरज़ू दिल में,
हर घड़ी श्याम-श्याम करता हूँ,
तू तो बेफ़िक्र हो के बैठा है,
मै तेरा इंतजार करता हूँ,
तेरे दर्शन की आरजू दिल में...,

गायक : Uma Lahari Ji
श्रेणी : श्री खाटू श्याम जी भजन Khatu Shyam Ji Bhajan 

तेरे दर्शन की आरज़ू दिल में भजन


तेरे दर्शन की आरज़ू दिल में लिरिक्स हिंदी Tere Darshan Ki Aarju Dil Me Lyrics Hindi
 
तेरे दर्शन की आरज़ू दिल में,
हर घड़ी श्याम-श्याम करता हूँ,
तू तो बेफ़िक्र हो के बैठा है,
मै तेरा इंतजार करता हूँ,
तेरे दर्शन की आरजू दिल में...,

देखता है तू सारी दुनियाँ को,
पालता है सँभालता सबको,
देखता है तू सारी दुनिया को,
पालता है संभालता सबको,
अपने मालिक को देखना चाहूँ,
क्या ये हक़ साँवरे नहीं मुझको,
क्या ये हक़ सांवरे नहीं मुझको,
क्यों नहीं मिल रहा है तू मुझको,
कोशिशे भी हज़ार करता हूँ,
तू तो बेफ़िक्र हो के बैठा है,
मै तेरा इंतजार करता हूँ,
तेरे दर्शन की आरजू दिल में...,

तुझसे बातें करूँ तमन्ना है,
उससे पहले ना मुझको मरना है,
तुझसे बातें करूँ तमन्ना है,
उससे पहले ना मुझको मरना है,
शुक्रिया कह दूँ सांवरे तुझको,
और कुछ कामना रही ना है,
और कुछ कामना रही ना है,
हाल ऐ दिल कैसे क्या कहूँ तुझको,
की तुझे कितना प्यार करता हूँ,
तू तो बेफ़िक्र हो के बैठा है,
मै तेरा इंतजार करता हूँ,
तेरे दर्शन की आरजू दिल में...,

वक़्त इतना उधार में दे दे,
मिलना मुझसे या आके ना कह दे,
वक़्त इतना उधार में दे दे,
मिलना मुझसे या आके ना कह दे,
जो भी है सामने आ कह मुझको,
कैसे मिल पायेगा पता दे दे,
कैसे मिल पायेगा पता दे दे,
लहरी चित्तचोर की छुपा क्यों है,
मिन्नते बार बार करता है,
तू तो बेफ़िक्र हो के बैठा है,
मै तेरा इंतजार करता हूँ,
तेरे दर्शन की आरजू दिल में,
तेरे दर्शन की आरज़ू दिल में,
हर घड़ी श्याम-श्याम करता हूँ,
तू तो बेफ़िक्र हो के बैठा है,
मै तेरा इंतजार करता हूँ,
तेरे दर्शन की आरजू दिल में...,
 
 
Tere Darshan Ki Aarzu Dil Mein · Uma Lahari
Rang Rangila Chhail Chabila
℗ 2015 Yuki Cassettes
Released on: 2015-01-03

Next Post Previous Post