सारी दुनियाँ में छा गया मेरा बाबा खाटू वाला लिरिक्स Sari Duniya Me Cha Gaya Mera Baba Khatu Wala Lyrics

सारी दुनियाँ में छा गया मेरा बाबा खाटू वाला लिरिक्स Sari Duniya Me Cha Gaya Mera Baba Khatu Wala Lyrics

 
सारी दुनियाँ में छा गया मेरा बाबा खाटू वाला लिरिक्स Sari Duniya Me Cha Gaya Mera Baba Khatu Wala Lyrics

सारी दुनियाँ में छा गया, मेरा बाबा खाटू वाला,
इसकी चलती सरकार, घर घर गूंजे जय जय कार,
ये काली कमली वाला,
सारी दुनियाँ में छा गया मेरा बाबा खाटू वाला,

मेरे श्याम धणी के जैसा कोई दातार नहीं है,
खाटू के जैसा दूजा कोई दरबार नहीं है,
भक्तों के दिल को भा गया मेरा बाबा खाटू वाला,
सारी दुनियाँ में छा गया मेरा बाबा खाटू वाला,

ये है शौकीन मिजाजी ये मन मौज़ी मतवाला ,
जो इक इशारा कर दे खुलता किस्मत का ताला,
ये मोर छड़ी लहरा गया मेरे बाबा खाटू वाला,
सारी दुनिया में छा गया मेरा बाबा खाटू वाला,

ये श्याम है छैल छबीला भक्तों का है मन बसियां,
फागुन में होली खेले ये श्याम धणी रंग रसियां,
दीवाना हमे बना गया  मेरे बाबा खाटू वाला,
सारी दुनियाँ में छा गया मेरा बाबा खाटू वाला,

सारी दुनिया में "सोनू" जो काम नहीं है होता,
मैंने वो जब मेरे खाटू वाले को सौंपा
पल भर में काम बना गया  मेरे बाबा खाटू वाला,
सारी दुनिया में छा गया मेरा बाबा खाटू वाला,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post