सामने आओगे या आज भी परदा होगा

श्रीराधा भगवान कृष्ण की शक्ति और प्रेम का अवतार हैं। वे भगवान की लीलाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक हैं। श्रीराधा भगवान की आनंदस्वरूपा हैं, और उनकी उपस्थिति से भगवान का प्रेम और आनंद पूरे ब्रह्मांड में फैल जाता है। श्रीराधा भगवान कृष्ण के वामभाग से प्रकट हुईं, इसलिए वे उनके अर्द्धांग से भी जुड़ी हुई हैं। वे भगवान की समस्त शक्तियों, लीलाओं और गुणों की अधीश्वरी हैं। ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार, श्रीराधा स्वयं कहते हैं कि वे महाविष्णु और उनके अन्दर निवास करने वाले विश्व के प्राणी और सम्पूर्ण विश्व की माता ईश्वरी मूलप्रकृति हैं। श्रीकृष्ण इनकी नित्य आराधना करते हैं, इसलिए उनका नाम राधा है। श्रीकृष्ण की वे सदा आराधना करती हैं, इसलिए राधिका नाम से प्रसिद्ध हैं। श्रीराधा को हिंदू धर्म में एक प्रमुख देवी के रूप में पूजा जाता है। वे प्रेम, भक्ति और आनंद की देवी हैं।

Naye Bhajano Ke Lyrics

सामने आओगे या आज भी परदा होगा

सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा तो कैसा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा तो कैसा होगा,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा।

मौत आती है तो आ जाये कोई गम ही नहीं,
मौत आती है तो आ जाये कोई गम ही नहीं,
वो भी तो आएगा जो मेरा मसीहा होगा,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा।

मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
वो आता होगा  वो आता होगा,
मैंने मोहन को, बुलाया है, वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा।

हम गुनहगारों ने सोचा ही नही था प्यारे,
हम गुनहगारों ने सोचा ही नही था प्यारे,
जिक्र मोहन की गली में भी हमारा होगा,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा।

सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा तो कैसा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा, तो कैसा होगा,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा।
 


सामने आओगे या आज भी पर्दा होगा Latest Krishna Bhajan !! Sadhvi Purnima Ji #Saawariya
Next Post Previous Post