तेरा जल्दी खुले दरबार साँवरे
है अब तो यही इंतज़ार सांवरे,
जल्दी खुले दरबार सांवरे,
तेरा जल्दी खुले दरबार साँवरे,
हाथ जोड़ कर करूँ प्रार्थना अब तो सांझ सवेरे,
जल्दी से जल्दी हो जाएँ अब तो दर्शन तेरे,
ह्रदय की मेरे ये पुकार सांवरे,
जल्दी खुले दरबार सांवरे,
अपने मन की साड़ी बातें बाबा तुम्हे बताऊँ,
के बीती कैसे बीती थाने इक इक बात बताऊँ,
दिल व्याकुल बड़ा बेक़रार सांवरे,
जल्दी खुले दरबार सांवरे,
सबके मन की हो सुनते प्रभु मेरी भी सुन लीजे,
दर्शन करने की है ख्वाइश पूरी से कर दीजे,
बिनती टिनके की करो स्वीकार सांवरे,
हाँ ये अर्ज़ी करो स्वीकार सांवरे,
जल्दी खुले दरबार सांवरे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं