चली चली रे यात्रा चली रे लेके हाथो में

चली चली रे यात्रा चली रे लेके हाथो में निशान

 
चली चली रे यात्रा चली रे लिरिक्स Chali Chali Re Yatra Chali Re Lyrics

चली चली रे यात्रा चली रे
लेके हाथो में निशान गाते श्याम का गुणगान
खाटू धाम की सुहानी गली चली रे

प्रेमी श्याम के अनोखे हैं दीवाने
चले सांवरे को अपने मनाने
कोई चिंता है न दर न ही किसी की फिकर
प्रीत सांवरे की दिल में पाली रे
चली चली रे .........

सबके दिल में एक यही आशा
मन श्याम मिलान का प्यारा
जैसे पपीहे की प्यास वैसे प्रेमी है उदास
श्याम नाम की ह्रदय में ज्योत जाली रे
चली चली रे .........

पड़े पाँव में छाले नहीं गम है
नहीं रुकेंगे बढ़ाये जो कदम हैं
हो तब तक आये ना आराम
जब तक मिले नहीं श्याम
लीले बेधड़क पप्पू की ये गली रे
चली चली रे .........


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post