तेरी मुरली की धुन भजन
ओ राधे तेरी पल पल याद सतावे,
मिलण में देर ना लाया कर,
श्याम दुनियाँ कर ले तकरार,
रोज रोज ना बुलाया कर,
श्याम दुनियाँ कर ले तकरार,
रोज रोज ना बुलाया कर,
सुण ले,
आऊँ मैं तो रोज श्याम डर डर के,
बहाना ले पानी का छिप छिप के,
हाय कोई देख ना ले आती ने,
धड़कन ना बढ़ाया कर,
श्याम दुनियाँ कर ले तकरार,
रोज रोज ना बुलाया कर,
सुण ले,
ओ राधे प्यार करने वाले, ना डरते,
जो डरते प्यार ना करते,
मैं करता तुझ से सच्चा प्यार,
ओ राधे यूँ ना डराया कर,
ओ राधे तेरी पल पल याद सतावे,
मिलण में देर ना लाया कर,
राधे, श्याम तेरे रंग रंग ज्या गी,
सब छोड़ नन्द गाव आ ज्या गी,
नाचूँगी तेरे प्यार में छलियाँ,
तू बस बंसी बजाया कर,
दुनियाँ कर ले तकरार,
रोज रोज ना बुलाया कर,
मेरे घर आजा बण के दुल्हियाँ,
आँगन में छलका दे तू पैजनियाँ,
आज भाइयों से करल्यूं बात,
जान मेरी ना घबराया कर,
ओ राधे तेरी पल पल याद सतावे,
मिलण में देर ना लाया कर,
श्याम दुनियाँ कर ले तकरार,
रोज रोज ना बुलाया कर,
श्याम दुनियाँ कर ले तकरार,
रोज रोज ना बुलाया कर,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Minakshi Sharma
Artist - Shivam {9720819389} Shiva Agnihotri
Label - Shyam Bhajan Sonotek