आँचल में माँ अपने छुपा भजन
आँचल में माँ अपने छुपा, आँचल में तेरे दुनिया मेरी,
हो माँ बुरी नज़र से बचा, आंचल में तेरे दुनियाँ मेरी,
नौ माह तूने माँ कोख में पाला, तू ही तो जाने माँ कैसे संभाला,
आती है याद मुझे वो बीती वो बातें, मेरी लिए काटी माँ दुःख भरी रातें,
ममता मई मेरी, अब ना रुला,
आँचल में माँ अपने छुपा, आँचल में तेरे दुनिया मेरी,
हो माँ बुरी नज़र से बचा, आंचल में तेरे दुनियाँ मेरी,
पूजा माँ सब से पहले माँ तुझको, बड़े ही नाज़ों से पाला माँ मुझकों,
गा-गा लोरी झुलाती थी मुझको, दे-दे के थपकी सुतालती थी मुझकों,
भूलू माँ कैसे हाथों का झूला,
आँचल में माँ अपने छुपा, आँचल में तेरे दुनिया मेरी,
हो माँ बुरी नज़र से बचा, आंचल में तेरे दुनियाँ मेरी,
झूठे जगत की माँ झूठी है माया, सच्ची है तू और तेरी ये माया,
मेरे लिए दुनियाँ वो देवों से बढ़ कर, जीया मैं जीवन माँ सब से लड़ कर,
भूलूँ माँ उपकार कैसे बना,
आँचल में माँ अपने छुपा, आँचल में तेरे दुनिया मेरी,
हो माँ बुरी नज़र से बचा, आंचल में तेरे दुनियाँ मेरी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Aachal me ma apne chupa - आँचल में माँ अपने छुपा - Singer - Rohan lokhande -mata song
Singer - Rohan lokhande - 8888752046Lyrics - Krishan ji Bujhade
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं