आयो सपने में एक ग्वाल सखी लिरिक्स Aayo Sapane Me Ek Gwal Sakhi Lyrics
आयो सपने में एक ग्वाल सखी,
चैन चुराके अति मुस्काए,
कभी छेड़े कभी बैयाँ मरोड़े,
मधुर मधुर फिर बंशी बजाए,
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव,
काली घटा जैसे घुंघराले लट,
होंठ कमल के पुष्प सरीखे,
चितवन ऐसी मनभावन,
देखे जो भूले फिर कैसे,
छीन लिया चित साँवरे ने,
मन की व्यथा अब कहीं ना जाए,
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव,
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव,
नैन मिलाए, हृदय सकुचाए,
जादूगर वो जादू दिखाए,
देखूँ जिधर भी श्याम दिखे मुझे,
लीला न्यारी समझ ना आये,
हर्षित मन भयो देख साँवरे को,
हृदय कहे गोपाल मन भाए,
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव,
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव,
आयो सपने में एक ग्वाल सखी,
चैन चुराके अति मुस्काए,
कभी छेड़े कभी बैयाँ मरोड़े,
मधुर मधुर फिर बंशी बजाए,
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव,
चैन चुराके अति मुस्काए,
कभी छेड़े कभी बैयाँ मरोड़े,
मधुर मधुर फिर बंशी बजाए,
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव,
काली घटा जैसे घुंघराले लट,
होंठ कमल के पुष्प सरीखे,
चितवन ऐसी मनभावन,
देखे जो भूले फिर कैसे,
छीन लिया चित साँवरे ने,
मन की व्यथा अब कहीं ना जाए,
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव,
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव,
नैन मिलाए, हृदय सकुचाए,
जादूगर वो जादू दिखाए,
देखूँ जिधर भी श्याम दिखे मुझे,
लीला न्यारी समझ ना आये,
हर्षित मन भयो देख साँवरे को,
हृदय कहे गोपाल मन भाए,
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव,
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव,
आयो सपने में एक ग्वाल सखी,
चैन चुराके अति मुस्काए,
कभी छेड़े कभी बैयाँ मरोड़े,
मधुर मधुर फिर बंशी बजाए,
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- जा रहे हो तो जाओ बृज छोड़कर लिरिक्स Ja Rahe Hoto Jao Brij Chhodkar Lyrics
- सांवरे तुमसे विनती यही है इस कहर से प्रभु अब बचाओ लिरिक्स Sanware Tumase Vinati Yahi Hai Lyrics
- श्याम बाबा करे कन्यादान भजन लिरिक्स Shyam Baba Kare Kanyadan Lyrics
- वो आया था वो आएगा कान्हां से पुराना बंधन है लिरिक्स Wo Aaya Tha Wo Aayega Lyrics
- श्याम से हंस बतलाऊं भजन लिरिक्स Shyam Se Hans Batlau Lyrics
- सांवरिया मुझे दर्शन करा दे लिरिक्स Sanwariya Mujhe Darshan Kara De Lyrics