जगदम्बे भवानी मैया तेरा त्रिभुवन में छाया राज है लिरिक्स Jagdambe Bhawani Maiya Tera Tribhuwan Lyrics
जगदम्बे भवानी मैया, तेरा त्रिभुवन में छाया राज है,
सोहे वेष कसुमल निको, तेरे रत्नों का सिर पे ताज है,
जगदम्बे भवानी मैया, तेरा त्रिभुवन में छाया राज है,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तन पर, तब तब आय सहाए करें,
अधम उद्धारण तारण मैया, युग युग रूप अनेक धरे,
सिद्ध करती भक्तो के काज है, नाम तेरो गरीब नवाज़ है,
सोहे वेश कसुमल निको, तेरे रत्नों का सिर पे ताज है,
जगदम्बे भवानी मैया, तेरा त्रिभुवन में छाया राज है,
जल पर थल और थल पर श्रृष्टि, अद्भुत थारी माया है,
सुर नर मुनि जन ध्यान धरे नित, पार नहीं कोई पाया है,
थारे हाथों में सेवक की लाज है, लियो शरणो तिहारो मैया आज है,
सोहे वेश कसुमल निको, तेरे रत्नों का सिर पे ताज है,
जगदम्बे भवानी मैया, तेरा त्रिभुवन में छाया राज है,
जरा सामने तो आओ मैया, छुप छुप छलने में क्या राज़ है,
यूँ छुप ना सकोगी मैया, मेरी आत्मा की ये आवाज है,
मैं तुमको बुलाऊं तुम नहीं आओ, ऐसा कभी ना हो सकता,
बालक अपनी मैया से बिछुड़ कर, सुख के कभी ना सो सकता,
मेरी नैया पड़ी मजधार है, अब तू ही तो खेवनहार है,
आजा रो रो पुकारे मेरी आत्मा, मेरी आत्मा की ये आवाज है,
जगदम्बे भवानी मैया, तेरा त्रिभुवन में छाया राज है,
सोहे वेश कसुमल निको, तेरे रत्नों का सिर पे ताज है,
जगदम्बे भवानी मैया, तेरा त्रिभुवन में छाया राज है,
सोहे वेष कसुमल निको, तेरे रत्नों का सिर पे ताज है,
जगदम्बे भवानी मैया, तेरा त्रिभुवन में छाया राज है,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तन पर, तब तब आय सहाए करें,
अधम उद्धारण तारण मैया, युग युग रूप अनेक धरे,
सिद्ध करती भक्तो के काज है, नाम तेरो गरीब नवाज़ है,
सोहे वेश कसुमल निको, तेरे रत्नों का सिर पे ताज है,
जगदम्बे भवानी मैया, तेरा त्रिभुवन में छाया राज है,
जल पर थल और थल पर श्रृष्टि, अद्भुत थारी माया है,
सुर नर मुनि जन ध्यान धरे नित, पार नहीं कोई पाया है,
थारे हाथों में सेवक की लाज है, लियो शरणो तिहारो मैया आज है,
सोहे वेश कसुमल निको, तेरे रत्नों का सिर पे ताज है,
जगदम्बे भवानी मैया, तेरा त्रिभुवन में छाया राज है,
जरा सामने तो आओ मैया, छुप छुप छलने में क्या राज़ है,
यूँ छुप ना सकोगी मैया, मेरी आत्मा की ये आवाज है,
मैं तुमको बुलाऊं तुम नहीं आओ, ऐसा कभी ना हो सकता,
बालक अपनी मैया से बिछुड़ कर, सुख के कभी ना सो सकता,
मेरी नैया पड़ी मजधार है, अब तू ही तो खेवनहार है,
आजा रो रो पुकारे मेरी आत्मा, मेरी आत्मा की ये आवाज है,
जगदम्बे भवानी मैया, तेरा त्रिभुवन में छाया राज है,
सोहे वेश कसुमल निको, तेरे रत्नों का सिर पे ताज है,
जगदम्बे भवानी मैया, तेरा त्रिभुवन में छाया राज है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- माँ शेरोवाली जग से निराली भजन लिरिक्स Maa Sherowali Jug Se Niraali Bhajan Lyrics
- दुर्गा अमृतवाणी नवरात्रि दुर्गा भजन लिरिक्स Durga Amritvaani Bhajan Lyrics Anuradha Paudwal
- री मेरी सुण ले जम्मू आळी लिरिक्स Ree Meri Sun Le Jammu Aali Lyrics
- मुझको ये विश्वाश है मैया तू मेरा दुःख टालेगी लिरिक्स Mujhko Ye Vishwash Hai Maiya Lyrics
- मेरी पहचान मेरी माँ लिरिक्स Meri Pahchan Meri Ma Lyrics
- माँ के रहते भक्त कभी रो नहीं सकता लिरिक्स Ma Ke Rahate Bhakt Durga Mata Bhajan Lyrics