अब मुझको श्याम संभालो आगे भजन

अब मुझको श्याम संभालो आगे का काम है तेरा भजन

 
अब मुझको श्याम संभालो आगे का काम है तेरा Ab Mujhko Shyam Sambhalo Lyrics

तेरे दर पे आ गया हुँ आना तो काम था मेरा,
अब मुझको श्याम संभालो आगे का काम है तेरा,

चरणों में मैं पड़ा हुँ चरणों से ना हटाना,
डर के सिवा दयालु मेरा नहीं ठिकाना,
जाऊ कही मैं बाबा अरे दिखे नहीं बसेरा,

कितनो से धोखा खाया कितनो ने है सताया,
जिसको भी अपना माना उसने मुझे रुलाया,
तुम ही गले लगालो ये सारा जगत लुटेरा,

रास्ता मुझे दिखा दो करना है क्या बता दो,
सेवक हुँ मैं तुम्हारा गौकुर मुझे सीखा दो,
जीवन में मेरे सुखो का होगा कभी सवेरा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song Bhajan - Ab Mujhko Shaym Sambhalo
Singer - Bujender Chauhan
Music -Bijender Chauhan
Edit - Singh Garry

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post