हो गया सच सपना देखों मंदिर भजन

हो गया सच सपना देखों मंदिर के निर्माण का भजन

 
हो गया सच सपना देखों मंदिर के निर्माण का लिरिक्स Ho Gaya Sach Sapana Dekho Mandir Lyrics

जय श्री राम, जय श्री श्याम,
हो गया सच सपना देखों, मंदिर के निर्माण का,
अयोध्या में श्री राम का, खाटू में श्री श्याम का,
हो गया सच सपना देखों, मंदिर के निर्माण का,
अयोध्या में श्री राम का, खाटू में श्री श्याम का,
अयोध्या में श्री राम का, खाटू में श्री श्याम का,

राम त्रेता में आएं कृष्ण द्वापर में आएं,
खाटू के श्याम बाबा देव कलयुग के कहलाएं,
तीन लोक में लहरा रहा है झण्डा प्रभु के नाम का,
अयोध्या में श्री राम का, खाटू में श्री श्याम का,

कई सदियाँ है बीती, तब ये बेला है आयी,
प्रफुल्लित मन है सब का, आँख भी नम हो आयी,
शुभ आरंभ हो रहा है अब उस पावन काम का,
अयोध्या में श्री राम का खाटू में श्री श्याम का

श्वेतपत्थर का मंदिर तुम्हारी शान होगा,
भव्यता ऎसी होगी जहाँ हैरान होगा,
हर कोई दीवाना होगा प्रभु के पावन धाम का,
अयोध्या में श्री राम का, खाटू में श्री श्याम का,

स्वर्ण सिंहासन होगा होगा गुंबद प्यारा,
स्वर्ग से सुंदर होगा अब तो धरती पे नज़ारा,
जल्द बनेगा घर अब मोहित ठाकुर के आराम का,
अयोध्या में श्री राम का, खाटू में श्री श्याम का,
हो गया सच सपना देखों, मंदिर के निर्माण का,
अयोध्या में श्री राम का, खाटू में श्री श्याम का,
हो गया सच सपना देखों, मंदिर के निर्माण का,
अयोध्या में श्री राम का, खाटू में श्री श्याम का,
अयोध्या में श्री राम का, खाटू में श्री श्याम का,
 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
मंदिर निर्माण: अयोध्या में श्री राम का, खाटू में श्री श्याम का | भूमि पूजन सांग | Bijender Chouhan Song: Ho Raha Sach Sapna Dekho Ab Mandir Nirman Ka, Ayodhya Mein Shri Ram Ka, Khatu Mein Shri Shyam Ka
Singer & Music: Bijender Chouhan
Lyricist: Alok Gupta 'Mohit'
Camera: AP Films
Editing: Shammi Sharma 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post