अगर श्याम तेरा सहारा ना होता

अगर श्याम तेरा सहारा ना होता

 
अगर श्याम तेरा सहारा ना होता Agar Shyam Tera Sahara Na Hota Lyrics

अगर श्याम तेरा, सहारा ना होता,
कहीं बेकसों का, गुजारा ना होता,

मिल जाती श्याम हमको, चौखट तुम्हारी,
हो जाती हम पर भी, मेहर तुम्हारी,
फिर कोई ग़म का मारा ना होता,
कहीं बेकसों का गुजारा ना होता,

ये रहमों करम तेरा, मुझे मिल जाता,
सारा दुख जीवन का ,यूँ ही मिट जाता,
तेरी बन्दगी को ,नकारा ना होता,
कहीं बेकसों का गुजारा ना होता,

गम के अंधेरों में, तेरा दर ना मिलता,
सुख का कमल मेरे, दिल में ना खिलता,
अगर श्याम तूने उबारा ना होता,
कहीं बेकसों का गुजारा ना होता,
अगर श्याम तेरा, सहारा ना होता,
कहीं बेकसों का, गुजारा ना होता,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
"हमें और जीने की चाहत ना होती"..फिल्मी धुन आधारित न्यू भजन | Singer & Writer Mukesh Kumar

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post