अगर श्याम तेरा सहारा ना होता भजन
अगर श्याम तेरा सहारा ना होता भजन
अगर श्याम तेरा, सहारा ना होता,
कहीं बेकसों का, गुजारा ना होता,
मिल जाती श्याम हमको, चौखट तुम्हारी,
हो जाती हम पर भी, मेहर तुम्हारी,
फिर कोई ग़म का मारा ना होता,
कहीं बेकसों का गुजारा ना होता,
ये रहमों करम तेरा, मुझे मिल जाता,
सारा दुख जीवन का ,यूँ ही मिट जाता,
तेरी बन्दगी को ,नकारा ना होता,
कहीं बेकसों का गुजारा ना होता,
गम के अंधेरों में, तेरा दर ना मिलता,
सुख का कमल मेरे, दिल में ना खिलता,
अगर श्याम तूने उबारा ना होता,
कहीं बेकसों का गुजारा ना होता,
अगर श्याम तेरा, सहारा ना होता,
कहीं बेकसों का, गुजारा ना होता,
कहीं बेकसों का, गुजारा ना होता,
मिल जाती श्याम हमको, चौखट तुम्हारी,
हो जाती हम पर भी, मेहर तुम्हारी,
फिर कोई ग़म का मारा ना होता,
कहीं बेकसों का गुजारा ना होता,
ये रहमों करम तेरा, मुझे मिल जाता,
सारा दुख जीवन का ,यूँ ही मिट जाता,
तेरी बन्दगी को ,नकारा ना होता,
कहीं बेकसों का गुजारा ना होता,
गम के अंधेरों में, तेरा दर ना मिलता,
सुख का कमल मेरे, दिल में ना खिलता,
अगर श्याम तूने उबारा ना होता,
कहीं बेकसों का गुजारा ना होता,
अगर श्याम तेरा, सहारा ना होता,
कहीं बेकसों का, गुजारा ना होता,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
