तेरा भवन भी छोटा पड़ ग्या लिरिक्स
तेरा भवन भी छोटा पड़ ग्या, बड़ा बनवावा,
बाबा हो बाला जी, तेरे घणे बने पुजारी,
दोनों कन्या (तरफ ) कई कई घंटे लम्बी लाइन लगे जी,
तेरे इक पल दर्शन होते वो न पीड़ मिटे जी
इक आके पे छींटा पड जा, छींटा पड़ ज्या,
बाबा हो बाला जी, तेरे घणे बने पुजारी,
आसा लेके सब आवे स, खुले दर्शन हो जा,
धक्के मारे तेरे पुजारी, मनवा भी न्यू रो ज्या,
आस टूट ज्या, चेहरा झड़ ज्या,
बाबा हो बाला जी, तेरे घणे बने पुजारी,
हरयाणे के भगत तेरे से, बाला जी गहने जिद्दी,
धन माया की लोड नहीं स, माँगे रिद्धि सिद्धि,
तने देख के मस्ती चढ़ ज्या, मस्ती चढ़ जा,
बाबा हो बाला जी, तेरे घणे बने पुजारी,
"राज पाल" भी नए भवन में बेठ्या मार पलाथी,
"कौशिक: (राजपाल जी कौशिक जी -गायक) के बोला में मस्ती उठे दुनिया गाती,
"अशोक भगत" (ASHOK GUHANIYA) की छत ने गढ़ ज्या, छत ने गढ़ जा,
बाबा हो बाला जी, तेरे घणे बने पुजारी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan: TERA BHAWAN BHI CHHOTA PAD GAYA
Singer: NARENDRA KAUSHIKMusic Director: NARENDRA KAUSHIK
Lyricist: ASHOK GUHANIYA
यह भी देखें You May Also Like