मेरे श्याम का ठिकाना जग ने है जाना लिरिक्स
शीश का दानी मैंने ठानी मेरे खाटू बाबा
चरन में तेरे शीश झुकाऊं मन जो तुझ सँग लागा,
कान्हा कान्हा ढूँढ रहा है सारा ज़ग दीवाना,
मेरे श्याम का ठिकाना जग ने है जाना,
चाहे तडपु चाहे भटकू फिर भी तुझे पाना,
मेरे श्याम का ठिकाना जग़ ने है जाना,
भक्ति करते आया हूँ, तन मन तुझपे लुटाया हूँ,
जान भी लो अब मेरा हाल, देख भी लिया बाबा तेरा कमाल,
जनम जनम की अब तो कान्हा हमसें प्रीत निभाना,
मेरे श्याम का ठिकाना जग़ ने है जाना,
रींगस से तेरे द्वारे आऊ लखदातरी तुझे रिझाऊं,
खाटू में तेरा डेरा श्याम, बिगड़े बना दो सब के काम,
सारी दुनियाँ अब तो बोले मुझको खाटू जाना,
मेरे श्याम का ठिकाना जग़ ने है जाना,
शीश का दानी मैंने ठानी मेरे खाटू बाबा
चरन में तेरे शीश झुकाऊँ मन जो तुझ संग लागा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album - Shyam Ka Thikana
Song - Shyam Ka Thikana
Singer - Sunil ShyamMusic - Naresh Vikal
Lyrics - Sunil Shyam
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं