अब सुन ले मेरी पुकार ओ खाटू भजन

अब सुन ले मेरी पुकार ओ खाटू वाले भजन

 
अब सुन ले मेरी पुकार ओ खाटू वाले Aub Sun Le Meri Pukar O Khatu Wale Lyrics

अब सुन ले मेरी पुकार ओ खाटू वाले
सब कुछ मैं गया हूँ हार ओ खाटू वाले
अब सुन ले मेरी पुकार, ओ ख़ाटू वाले,

हारे का सहारा है तू सुना है ज़माने से
मुझे भी बचा ले बाबा अब डूब जाने से
मेरी नाव की बन पतवार ओ खाटू वाले
अब सुन ले मेरी पुकार, ओ ख़ाटू वाले,

सीढ़ियां तेरे मंदिर की आंसुओं से धोऊँ मैं
जग को हंसाने वाले तेरे आगे रोऊँ मैं
मेरी हार है तेर हार ओ खाटू वाले
अब सुन ले मेरी पुकार, ओ ख़ाटू वाले,

बाबा साड़ी दुनिया की लिखे तकदीरें तू
देख ले मेरे हाथों की फिर से लकीरें तू
फिर कलम उठा इक बार ओ खाटू वाले
अब सुन ले मेरी पुकार, ओ ख़ाटू वाले,

तूने तो फकीरों को भी बादशाह बनाया है
हुई भूल मुझसे क्या जो ये दिन दिखाया है
तेरा भक्त है क्यों लाचार ओ खाटू वाले
अब सुन ले मेरी पुकार, ओ ख़ाटू वाले,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song: Ab Sunle Meri Pukar O Khatu Wale
Singer: Ram Shankar
Video: Anil Kumar

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post