अब सुन ले मेरी पुकार ओ खाटू वाले भजन
अब सुन ले मेरी पुकार ओ खाटू वाले
सब कुछ मैं गया हूँ हार ओ खाटू वाले
अब सुन ले मेरी पुकार, ओ ख़ाटू वाले,
हारे का सहारा है तू सुना है ज़माने से
मुझे भी बचा ले बाबा अब डूब जाने से
मेरी नाव की बन पतवार ओ खाटू वाले
अब सुन ले मेरी पुकार, ओ ख़ाटू वाले,
सीढ़ियां तेरे मंदिर की आंसुओं से धोऊँ मैं
जग को हंसाने वाले तेरे आगे रोऊँ मैं
मेरी हार है तेर हार ओ खाटू वाले
अब सुन ले मेरी पुकार, ओ ख़ाटू वाले,
बाबा साड़ी दुनिया की लिखे तकदीरें तू
देख ले मेरे हाथों की फिर से लकीरें तू
फिर कलम उठा इक बार ओ खाटू वाले
अब सुन ले मेरी पुकार, ओ ख़ाटू वाले,
तूने तो फकीरों को भी बादशाह बनाया है
हुई भूल मुझसे क्या जो ये दिन दिखाया है
तेरा भक्त है क्यों लाचार ओ खाटू वाले
अब सुन ले मेरी पुकार, ओ ख़ाटू वाले,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Ab Sunle Meri Pukar O Khatu Wale
Singer: Ram Shankar Video: Anil Kumar
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|