भूखे धन के नहीं है मेरे श्याम जी Bhuke Dhan Ke Nahi Hai Mere

भूखे धन के नहीं है मेरे श्याम जी लिरिक्स Bhuke Dhan Ke Nahi Hai Mere Shyam Ji Lyrics

 
भूखे धन के नहीं है मेरे श्याम जी लिरिक्स Bhuke Dhan Ke Nahi Hai Mere Shyam Ji Lyrics
 
भूखे धन के नहीं है मेरे श्याम जी,
भाव भक्ति व श्रद्धा सुमन चाहिए,
देंगे दर्शन ज़रूर तुझे एक दिन
उनसे मिलने की मन में लगन चाहिए

छोड़ अपना सिंहासन वो दौड़े चले,
फिर सुदामा लगाया था अपने गले,
उनके चरणों में सब कुछ समर्पण करो,
प्रेम से करना सुमिरण भजन चाहिए,

भेंट केवट से कर राम हर्षाये थे,
बेर भीलनी के खाने चले आये थे,
ऐसा दुनियाँ में देव दयालु नहीं,
उनके चरणों में करना नमन चाहिए,

ढोंगियों के बी हवन श्याम जाते नहीं,
और बिना प्रेम भोजन ये खाते नहीं,
रहते भगतो के बस में सदा श्याम जी,
हर सुभो शाम करना मनन चाहिए,

लेते भक्तों के हित श्याम अवतार जी,
करते कृष्ण कंवर श्याम से प्यार जी,
छोड़ दे करना अभिमान इंसान तू,
बोलने सबसे मीठे भजन चाहिए,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song Bhajan - Bhukhe Dhan Ke Nahi Hai Mere Shyam Ji
Singer - Anjana Arya
Lyrics - Krishan Singh Tanwar
Music - Bijender Chauhan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें