चरचा हो रही बालाजी हरयाणे में
या चरचा हो रही बालाजी हरयाणे में,
तू संकट काटे एक दरखास (दरखास्त -अर्जी ) लगाने में,
त्रिभुवन मैयानी आले लाल से दरखास्त,
तेरी सिंघण दुखी सबने बाबा आज,
भक्ता ऊपर दया करे, तेरी भक्ति आगी रास,
चैन मेले से तेरे भवना में आने से,
तू संकट काटे एक दरखास लगाने में,
दो लाडू रखे से बाबा,
संकट बेरी रोवन लाग्या, लाडवा ने खाके ने,
पेशी पर पेशी आगी, बाबा नाड हिलाके ने,
सोधी सी आगी चक्कर लाने में,
तू संकट काटे एक दरखास लगाने में,
जब लागे दरखास्त तेरी, तू सोटा ठा के चाले स,
बड़ी बड़ी लाल आंख्या, डगमग धरती हाले स,
बालाजी घाले से, तेरे गेल्या स बाबा, भगवा बाणे में,
तू संकट काटे एक दरखास लगाने में,
अशोक भगत ने देख लीया, भक्ति शक्ति थारी ने,
एक दरखास्त भवन में लागी बजरंगी बलकारी हो,
राजपाल भी बण ग्या , सच्चा तेरा पुजारी हो,
कौशिक हरदम मगन रहे हरदम गुण गाने में,
तू संकट काटे एक दरखास लगाने में,
या चरचा हो रही बालाजी हरयाणे में,
तू संकट काटे एक दरखास (दरखास्त -अर्जी ) लगाने में,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Mehandipur Balaji Bhajan: Charcha Hori Balaji Hariyane Mein
Singer: Narendra Kaushik Music Director: Narendra Kaushik
Lyricist: Ashok Guniya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं